चना दाल रेसिपी | Chana Dal Recipe in Hindi

Chana Dal एक लाजबाब व् स्वादिष्ट दाल है | Chane ki Daal को हर कोई पसंद करता हैं | चना को ज्यादातर शादी समारोह व् धामों या दावतो में बनाया जाता हैं|

Chana Dal को बनान बहुत आसान है और यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है, तो चलिए दी देर किस बात जानते हैं Chana Dal banane ki vidhi.

आवश्यक सामग्री (Ingredients for Chana Dal Recipe)

  • 1 कप चना दाल
  • 1 प्याज
  • 2 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • 2 से 3 चम्मच घी या तेल
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • चुटकीभर हिंग
  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/3 छोटा चम्मच गर्म मसाला
  • पानी प्रयोगानुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 से 3 चम्मच हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ

चना दाल बनाने की विधि (Chana Dal Recipe in Hindi)

चना दाल बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धोकर कुकर में डाल दीजिये और इसमें हल्दी इसमें 2 कप पानी डालकर 3 से 4 सिटी आने तक पकने दीजिये |

अब टमाटर और प्याज को बारीक़ करके काट लीजिये | (इस विधि से बनाइए स्वादिष्ट मूंग दाल रेसिपी)

एक कड़ाई में घी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमें हिंग, अदरक और लहसुन का पेस्ट और जीरा डालकर भुन लीजिये |

जब जीरा चटकने लगे तब इसमें प्याज और हरी मिर्च डाल दीजिये और प्याज को मुलायम होने तक पका लीजिये | (लोबिया दाल रेसिपी)

जब प्याज पक जाए तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक और टमाटर डालकर टमाटर हो 4 से 5 मिनट तक अच्छे से पकने दीजिये |

टमाटर पकने के बाद इसमें चना दाल को डालकर इसमें धनिया पाउडर और गर्म मसाला डालकर 8 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिये |

10 मिनट के बाद गैस को बंद कर दीजिये और दाल को किसी बर्तन में डाल दीजिये | (राजमा की स्वादिष्ट सब्जी की रेसिपी)

अब दाल पर हरा धनिया डाल दीजिये हरे धनिये से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता हैं |

लीजिए बनकर तैयार Chana Dal Recipe गरमा-गर्म दाल को रोटी, नान या चावल के साथ सर्व करें |

Chana Dal Recipe

Prep Time10 minutes
Cook Time35 minutes
Total Time45 minutes
Course: Dal, Main Course
Cuisine: Indian
Keyword: chana dal, Chana Dal kaise banati hai, Chana Dal Recipe, Chana Dal Recipe in hindi, Chana ki Dal kaise banaye
Servings: 4
Rate this post

4 thoughts on “चना दाल रेसिपी | Chana Dal Recipe in Hindi”

Leave a Comment