बेसन कढ़ी रेसिपी | Besan ki Kadhi | Besan Kadhi Recipe

Besan Kadhi Recipe – भारत मे बेसन की कढ़ी ( Besan ki Kadhi ) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं | ये खाने बहुत ही स्वादिष्ट होती है कढ़ी कई प्रकार की बनाई जाती है, पर आज मैं आपको बेसन की पकोड़े वाली कढ़ी ( Besan Pakoda Kadhi Recipe) बनाने की आसान व् सरल रेसिपी बताऊंगा |

आवश्यक सामग्री – Ingredents For Punjabi Kadhi Besan ki Kadhi

  • बेसन – 2 कप
  • दही या छाछ – 2 से 3 कप
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • प्याज – 1 बारीक़ कटा कटा हुआ
  • हरी मिर्च – 2 कटी हुई
  • हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हिंग – आधा छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 1 कप
  • हरा धनिया – 2 – 3 चम्मच कटा हुआ ( सजावट के लिए )

पकोड़े बनाने के लिए

  • बेसन – 1 कप
  • प्याज – 1 कटा हुआ
  • पालक – 2 चम्मच बारीक कटे हुए
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – पकोड़े तलने के लिए

बेसन की करी बनाने की विधि ( Besan Kadhi Recipe )

कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को अच्छे से छान लीजिये | फिर इसमें पानी डालकर अच्छे से फेंट कर बेसन का घोल बना लीजिये |

– अब कड़ाई मे तेल डाल कर गैस पर गर्म होने के लिए रखे | जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डालकर भुन लीजिये |

– जीरा भूनने के बाद इसमें प्याज, हिंग और हरी मिर्च डाल दीजिये और प्याज को सुनहरा होने तक भून लीजिये | ( दही जमाने की एकदम परफेक्ट विधि )

– प्याज को भूनने के बाद इसमें बेसन का घोल और दही या छाछ डालकर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिये |

– अब कढ़ी में उबाल आने तक इसे लगातार कडछी से चलाते रहे | जब कढ़ी उबलने लग पड़े तब धीमी आंच पर पकाए जब तक कढ़ी गाड़ी ना हो जाए और बीच-बीच मे कडछी से चलाते रहे |

पकोड़े बनाने लिए

बेसन को छान कर इसमें प्याज, पालक, नमक और पानी डालकर अच्छे से मिलाकर पकोड़ो का बेटर बना लीजिये |

– अब पैन मे (पकोड़े तलने के लिए) तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये | ( इस विधि से बनाएं स्वादिष्ट बेसन की बर्फी )

– जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमे थोड़ा-थोड़ा करके पकोड़े का बेटर डाले और तले |

– पकोड़े को सुनहरा भूरा होने तक अच्छे से तले | सारे पकोड़ो को ऐसे ही तल लीजिये | ( गुलकंद की रेसिपी )

– पकोड़ो को कढ़ी मे डाल दीजिये और कढ़ी को गैस से निचे उतार पर किसी बाउल मे निकाल लीजिये |

– लीजिए बनकर तैयार हैं एकदम गरमा-गर्म बेसन की कढ़ी ( Besan ki Kadhi ) सर्व करें |

Rate this post
Sharing Is Caring:

4 thoughts on “बेसन कढ़ी रेसिपी | Besan ki Kadhi | Besan Kadhi Recipe”

  1. I saw that your website is very good.There are many possibilities for your website to succeed in the future.But now your website is ranking much lower.You are missing out on a lot of your potential audience because of the low ranking of your website.Which is causing a lot of damage to your website.If you want to set the standard for your website and get more audiences to visit your website, click on the website below👇

    Link:(https://mangools.com/#a60c76c84feebf86f9b15dc2c)

    This website will help you to do better search engine optimization (SEO) of your website.For which your ranking will be better than the current ranking and your website will grow better than the current.
    Thank you

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment