स्ट्रॉबेरी लस्सी रेसिपी | Strawberry lassi Recipe in Hindi

Strawberry lassi Recipe गर्मियों के दिनों में जितनी राहत लस्सी पिने से मिलती है उतनी और किसी चीज से नहीं मिलती हैं इसलिए आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी लस्सी रेसिपी लेकर आये है | जिसे बनाना बेहद की आसान है | Strawberry lassi को बनाने में कम से कम 5 मिनट का समय लगता है तो चलिए फिर देरी किस बात की बनाते है Strawberry lassi |

आवश्यक सामग्री ( Strawberry lassi Ingredinets)

  • 7 से 8 स्ट्रॉबेरी
  • 1 कप दही
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • 2 चम्मच पानी
  • 3 से 4 टुकड़े बर्फ
  • 1 चम्मच काजू बदाम पिस्ता बारीक़ कटा हुआ ( सजावट के लिए )

स्ट्रॉबेरी लस्सी बनाने की विधि (Strawberry lassi Recipe)

– स्ट्रॉबेरी लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धो लीजिये फिर स्ट्रॉबेरी को टुकड़ो में काट लीजिये |

स्ट्रॉबेरी के टुकड़ों को मिक्सी के जार में डालकर साथ में 1 कटोरी दही, 2 बड़े चम्मच चीनी, 2 चम्मच पानी और 3 से 4 बर्फ के डाल दीजिये |

– अब जार का ढक्कन बंद कर लीजिये और इसे मिक्सी में अच्छे से घुमा लीजिये |

– अच्छे से घुमाने के बाद अब तैयार लस्सी को सर्विंग गिलास में निकाल लीजिये और इसके ऊपर थोड़े से कटे हुए बदाम काजू पिस्ता और कुछ स्ट्रॉबेरी के टुकड़े डालकर गार्निश कीजिये |

– लीजिये बनकर तैयार है इस गर्मी के मौसम में ठंडी ठंडी स्ट्रॉबेरी की लस्सी पिने के लिए |

ये कुछ ख़ास रेसिपीज आपके लिए

Strawberry lassi
Print Recipe
5 from 1 vote

Strawberry lassi Recipe

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Drinks
Cuisine: Indian
Keyword: Strawberry lassi, Strawberry lassi Banane ki Vidhi, Strawberry lassi Recipe, Strawberry lassi Recipe in Hindi
Servings: 2
Rate this post

1 thought on “स्ट्रॉबेरी लस्सी रेसिपी | Strawberry lassi Recipe in Hindi”

Leave a Comment