स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक | Strawberry Milkshake Recipe in Hindi

इस तपती गर्मी से राहत पाने के लिए आज मैं आपके लिए स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक की रेसिपी ( Strawberry Milkshake Recipe ) लेकर आया हूँ | Strawberry Milkshake पिने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है |

स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक को बनाना बहुत आसान है इसे आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है | तो आइये फिर बिना देर किएं Strawberry Milkshake Recipe in Hindi को बनाना शुरू कसते है |

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Strawberry Milkshake Recipe

  • स्ट्रॉबेरी —– 14 से 15
  • ठंडा दूध —– 1 गिलास
  • चीनी —– 2 बड़े चम्मच
  • वेनिला आइसक्रीम —– 2 चम्मच

स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने की विधि

– स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले 14 से 15 स्ट्रॉबेरी को अच्छे से धो लीजिये फिर स्ट्रॉबेरी को 2 टुकडों में काट लीजिये |

– अब मिक्सर का एक जार ले उसमें स्ट्रॉबेरी के टुकड़े, चीनी दूध और वेनिला आइसक्रीम डाल दीजिये |

– जार का ढक्कन लगाकर इसे अच्छे से ब्लेंड कर लीजिये | ( मैंगो मिल्कशेक रेसिपी )

– लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक |

– अब स्ट्रॉबेरी को सर्विंग गिलास में डालकर कटी स्ट्रॉबेरी से गार्निश करके ठंडा ठंडा सर्व करें और खुद भी पिएं |

Rate this post

Leave a Comment