केले की लस्सी | Banana Lassi Recipe in Hindi | Summer Drink Recipe

Banana Lassi Recipe in Hindi  – गर्मियों के मौसम के गर्मी को दूर रखने के लिए ठंडी ठंडी केले की लस्सी एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है | केले की लस्सी पिने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद होती है | केले की लस्सी ( Banana Lassi Recipe ) को बनाने के बस कुछ की मिनटों का समय लगता है | इस लस्सी बनाने में केले, दही, चीनी और कुछ ड्राई का प्रयोग होता है |

केले की लस्सी ( Banana Lassi ) को आप नवरात्रि के व्रत उपवास, या अन्य व्रत उपवास में बनाकर पी सकते है | इससे पहले भी हमने आपके साथ कई फ्लेवर के लस्सी की रेसिपीज शेयर की है आज हम आपको केले की लस्सी की रेसिपी बतायेंगे |

अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आये तो आप और रेसिपेज पढ़ सकते है तो आइये जाने है केले की लस्सी कैसे बनाते है | ( Summer Drink Recipe )

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Banana Lassi Recipe

  • केला —– 1
  • दही —– 1 कटोरी या कप
  • चीनी —– 3 चम्मच
  • बादाम —– 5 से 6 बारीक़ कटे हुए
  • बर्फ के कुछ ( 7 से 8 ) टुकड़े

केले की लस्सी बनाने की विधि ( How to Make Banana Lassi )

– केले ( बनाना ) की लस्सी बनाने के लिए सबसे केले के छिलके छीलकर केले को टुकड़ों में काट लीजिये |

– अब मिक्सर के एक जार में केले के टुकड़े, दही, चीनी, बादाम और बर्क के टुकड़े डाल दीजिये |

– अब जार को बंद करके मिक्सर को चलाकर 2 से 3 अच्छे से पीस लीजिये | ( केले के चिप्स )

– लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट व् एकदम ठंडी ठंडी केले की लस्सी | ( Summer Drink Recipe )

– अब एक गिलास में Lassi को निकाले और उपर कटे बादाम से सजाकर सर्व कीजिये |

सुझाब

– केले की लस्सी ( Lassi Recipe ) बनाने के लिए खट्टे दही का प्रयोग न करें | ( व्रत के लिए बनाएं साबूदाना की खीर )

– आगर आपको मीठा कम खाना या पीना पसंद है तो आप लस्सी में चीनी कम डाल सकते है क्यूंकि केला भी थोड़ा थोड़ा मीठा होता है |

– आप लस्सी बनाते समय केले की संख्या को अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते है |

– लस्सी में आप अपनी पसंदानुसार के और डॉई फ्रूट्स सकते है |

Rate this post

Leave a Comment