सांबर बनाने की विधि | Sambar Recipe in Hindi

सांबर दक्षिण भारत का बहुत ही लोकप्रिय पकवान हैं सांबर ( Sambar Recipe in Hindi ) को दक्षिण भारत में बड़े ही आनद लेकर खाया जाता हैं | इसे अरहर की दाल और कुछ सब्जियों को मिलाकर बनाया जाता हैं, सांबर को नाश्ते में इडली, डोसा, मेदू वड़ा, चावल और वडे के साथ परोसा जाता हैं |

आपको सांबर का नाम सुनकर लग रहा होगा की इसे बनाना बहुत मुश्किल है पर ऐसा कुछ भी नही है, हमारी बताई इस गई रेसिपी को फॉलो करके स्टेप-बाई स्टेप इसे बड़ी ही आसानी से बना सकते हो | तो चलिए Sambar Recipe in Hindi बनाना शुरू करते है |

आवश्यक सामग्री ( Ingredients For Sambar Recipe in Hindi )

  • अरहर की दाल – 1 कप
  • फूलगोभी – 5 से 6 टुकड़े ( में कटी हुई )
  • गाजर – 1 छोटे-छोटे टुकड़ो में कटी हुई
  • बिन्स – 6 से 7 ( छोटे-छोटे टुकड़ो में कटी हुई )
  • टमाटर – 3 कटे हुए
  • प्याज – 1 मध्यम आकार का ( कटा हुआ )
  • इमली – 2 से 3 चम्मच ( बिना बीज के )
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • हरी मीर्च – 3
  • तेल – 3 से 4 चम्मच
  • राई – 1 छोटा चम्मच
  • हिंग – एक चुटकी
  • लाल मिर्च – 3 से 4 ( साबुत सुखी हुई )
  • हल्दी पाउडर – 1/3 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/3 छोटा चम्मच
  • सांबर मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • करी पत्ता – 8 से 9
  • हर धनियाँ – 2 बड़े चम्मच ( कटा हुआ )
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – 3 से 4 कप या प्रयोगानुसार

सांबर बनाने की विधि ( How to Make Sambar Recipe in Hindi )

सांबर ( Sambar Recipe Hindi ) बनाने के लिए सबसे पहले अरहर की दाल 3 कप पानी और 1 छोटी चम्मच नमक की प्रेशर कुकर में डालकर 2 से 3 सिटी आने तक उबाल लीजिए |

3 सिटी आने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद कुकर का ढक्कन खोलकर दाल को मैश कर लीजिए |

– अब काटी हुई सभी सब्जियों को अच्छे के धो लीजिए |

अब सभी सब्जियों को नरम करने या उबलने के लिए पैन में सभी सब्जियां और 1 कप पानी डालकर 10 से 15 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए |

15 मिनट के बाद देखे की सब्जी नरम हुई हैं या नही अगर सब्जी गल गई है, तो गैस बंद कर दीजिए और सब्जी नही गली है तो इसे 5 मिनट और पका लीजिए |

5 मिनट के बाद जबी सब्जी नरम हो जाए या उबल जाए तो गैस को बंद कर दीजिए | ( दही वडा बनाने की विधि )

सांबर को तड़का लगाने के लिए

एक कड़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिए |

जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें हिंग, करी पत्ता, साबुत सुखी लाल मिर्च और राई डालकर राई को चटकने दीजिए |

जब राई चटकने लगे तो इसमें अदरक और प्याज डाल दीजिए, और प्याज जो सुनहरा होने तक पकने दीजिए |

प्याज पककर सुनहरे हो जाए तो इसमें टमाटर डालकर टमाटर को अच्छे से नरम होने तक पकने दीजिए |

जब टमाटर नरम हो जाए, तो इसमें हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और सांबर मसाला डालकर अच्छे से मिला दे, और 1 से 2 मिनट तक पकने दीजिए |

अब इसमें अरहर की उबाली हुई दाल, उबाली हुई सब्जियाँ और इसमें 2 से 3 कप पानी और नमक डालकर मिला दीजिए |

सांबर ( Sambar Recipe ) को लगभग 10 से 15 मिनट तक उबलने दीजिए, और बीच-बीच में सांबर को कडछी चलाते रहे |

तय समय अनुसार गैस को बंद कर दीजिए और इसके कटा हुआ हरा धनियाँ डाल दीजिए |

स्वादिष्ट सांबर ( recipe of sambar in hindi ) बनकर तैयार हैं, गरमा-गरम् सांबर को इडली, डोसा, मेदू वड़ा या वडे के साथ सर्व कीजिए |

सुझाव:-

सांबर में आप अपनी मर्जी के अनुसार सब्जियां कम या अधिक डाल सकते हो |

Rate this post

2 thoughts on “सांबर बनाने की विधि | Sambar Recipe in Hindi”

Leave a Comment