तरबूज मोजिटो रेसिपी । Watermelon Mojito Recipe in Hindi

नमस्ते दोस्तों, SwadishtRecipes में आप सभी का स्वागत है। आज हम आपके लिए एक बहुत ही मजेदार ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए है तरबूज मोजिटो (Watermelon Mojito Recipe)

गर्मियों के दिनों में कुछ ठंडा ठंडा और हटकर पीने का मन करे तो आप मोजिटो (Watermelon Mojito) की इस रेसिपी को जरूर ट्राई कर सकते है इसे बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए फिर देर किस आइए जानते है तरबूज मोजिटो कैसे बनाते है।

आवश्यक सामग्री (Ingredients For Watermelon Mojito)

  • 1 कप तरबूज, क्यूब किया हुआ
  • 8 से 10 पुदीने के पत्ते
  • 2 नींबू
  • 2 चम्मच चीनी
  • 2 छोटे चम्मच नींबू का रस
  • नमक स्वाद अनुसार
  • सोडा टॉपिंग के लिए
  • 7 से 8 बर्फ के टुकड़े
  • गार्निश के लिए पुदीने की टहनी

तरबूज मोजिटो बनाने की विधि (Watermelon Mojito)

तरबूज मोजिटो (Tarbuj Mojito) बनाने के लिए सबसे पहले नींबू को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए यानी 1 नींबू के लगभग 7 से 8 टुकड़ों में काट लीजिए।

इसके बाद फिर एक सर्विंग लीजिए उसमें 3 से 4 टुकड़े तरबूज के, कुछ पुदीने के पत्ते, 7 से 8 टुकड़े नींबू के डालकर तब तक मसलें जब तक कि पुदीना सुगंधित न हो जाए और तरबूज रसदार न हो जाए।

फिर इसमें 3 से 4 टुकड़े बर्फ के, 1 चम्मच चीनी का, स्वादानुसार नमक और 1 छोटा चम्मच नींबू का रस डालिए।

इसके बाद इसमें फिर से 3 से 4 टुकड़े तरबूज के डालिए और ऊपर से सोडा डालिए और एक चम्मच की मदद से हल्के हल्के हिलाते हुए अच्छे से मिलाइए।

अब इसे पुदीने की टहनी सजाकर तुरंत ठंडा ठंडा परोसें।

Watermelon Mojito

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Drinks
Cuisine: Indian
Keyword: Recipe For Watermelon Mojito, Watermelon Mojito, Watermelon Mojito Recipe, Watermelon Mojito Recipe in Hindi, Watermelon Mojito Recipes
Rate this post

Leave a Comment