गुड़ का शरबत । Jaggery Juice Recipe । Gud ka Sharbat

Gud ka Sharbat Recipe गर्मियों के मौसम में गुड का शरबत (Jaggery Juice Recipe) पीना बहुत सारे लोगों को पीना पसंद होता है। जैसे जैसे गर्मी में तापमान बढ़ता है वैसे-वैसे कुछ लोग शरीर में ठंडक बनाए रखने के लिए विदेशी ड्रिंक का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग देसी ड्रिंक का सहारा है जैसे कि गन्ने का रस, आम का जूस, लस्सी इत्यादि।

पर क्या आपको मालूम है कि गर्मी के मौसम में गुड के शरबत को बहुत ज्यादा पसंद किया है। अगर आपने अभी तक गुड के शरबत का स्वाद नहीं चखा है तो आज इस रेसिपी में हम घर पर गुड का शरबत (Jaggery Juice Recipe) बनाने जा रहे हैं।

Gud ka Sharbat गर्मी के मौसम में एक बहुत ही बढ़िया एनर्जी ड्रिंक है तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू सकते है बनाना Gur ka Sharbat ।

आवश्यक सामग्री (Ingredients For Gud ka Sharbat)

  • 5 बड़े चम्मच गुड़ का पाउडर (जिसे ब्राउन शुगर भी खाते है)
  • 4 से 5 पुदीना के पत्ते
  • 1 छोटा चम्मच काला नमक
  • 1 नींबू का रस
  • 5 से 6 बर्फ के टुकड़े
  • 2 कप ठंडा पानी

गुड़ का शरबत बनाने की विधि (Gud ka Sharbat Recipe in Hindi)

गुड़ का ठंडा शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक ग्राइंडर जार लीजिए और उसमें 5 बड़े चम्मच गुड़ का पाउडर डाले।

फिर इसमें 4 से 5 पुदीना के पत्ते, 1 छोटा चम्मच काला नमक, 1 नींबू का रस, 5 से 6 बर्फ के टुकड़े और 2 कप ठंडा पानी डाले।

उसके बाद ग्राइंडर जार का ढक्कन लगाकर अच्छे से इसे अच्छे से ब्लेंड कर लें।

अब एक सर्विंग गिलास ले उसके 3 से 4 बर्फ के टुकड़े डाले फिर उसमें तैयार किया हुआ गुड़ का शरबत डाले।

लीजिए तैयार है बनकर ठंडा ठंडा गुड़ का शरबत सर्व करें।

ये कुछ ख़ास रेसिपीज आपके लिए

मैंगो लस्सी रेसिपी

घर पर हलवाई जैसा कलाकंद कैसे बनाएं?

मटर पनीर रेसिपी

इमली की चटनी कैसे बनाएं

मिक्स वेज रेसिपी

Gud ka Sharbat

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Drinks, Juice Recipe, Sharbat Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Gud ka Sharbat, Gud ka Sharbat Recipe, Gud ka Sharbat Recipe in Hindi, Jaggery Juice, Jaggery Juice Recipe, Jaggery Juice Recipe in Hindi
Servings: 2
1/5 - (1 vote)

Leave a Comment