पुदीना नमक रेसिपी | Pudina Namak Recipe | Mint Salt

क्या आपने कभी पुदीने वाला नमक ( Mint Salt ) बनाकर खाया है अगर नहीं तो इस रेसिपी में आज हम आपको पुदीना नमक की रेसिपी ( Pudina Namak Recipe ) बतायेंगे | जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसका सेवन करना भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है |

हरा नमक को बनाना बहुत आसान है इसमें बनाने में बस कुछ ही चीजों की जरुर होती है जिन्हें पीस कर पुदीना नमक ( Pudina Namak ) बनाया जाता है |

पुदीना नमक को आप छाछ, दही और फ्रूट्स को काटकर फ्रूट्स के साथ परोस सकते है | तो आइये ज्यादा देर न करते हुए जानते है पुदीना नमक बनाने की विधि |

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Pudina Namak Recipe

  • पुदीना के पत्ते —– आधी कटोरी
  • नमक —– 4 चम्मच
  • हरी मिर्च —– 2

पुदीने वाला नमक बनाने की विधि – How to Make Mint Salt Recipe

– पुदीने वाला नमक बनाने के लिए सबसे पहले पुदीना के पत्तियाँ और हरी मिर्च की डंडिया तोड़कर अच्छे से धो लीजिये |

Pudina Namak Recipe
Pudina Namak

– अब पुदीना की पत्तियाँ, हरी मिर्च और नमक को मिक्सी के जार में डालकर 2 से 3 अच्छे से पीस लीजिये |

Pudina Namak Recipe
Pudina Namak Recipe

– अच्छे से पिसने के बाद पुदीना नमक को एयर टाईट डिब्बे में डालकर फ्रिज में रखकर कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है | |

– बस इतना सा काम था बनकर तैयार है एकदम हेल्दी पुदीना नमक | ( मसाला वड़ा कैसे बनाये )

– पुदीना नमक को आप छाछ, दही और फ्रूट्स के साथ परोस सकते है |

5/5 - (1 vote)

1 thought on “पुदीना नमक रेसिपी | Pudina Namak Recipe | Mint Salt”

Leave a Comment