ओरियो मिल्कशेक रेसिपी | Oreo Milkshake Recipe In Hindi

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपके लिए ओरियो की मिल्कशेक रेसिपी (Oreo Milkshake Recipe In Hindi) लेकर आये है | बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आने वाला Oreo Milkshake एक बहुत ही स्वादिष्ट और फेमस शेक है | जिसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है |

तो फिर बिना देर किये जानते है मजेदार ओरियो मिल्कशेक बनाने की रेसिपी (Oreo Milkshake Recipe) |

आवश्यक सामग्री (Oreo Milkshake Recipe Ingredients)

  • 10 से 12 ओरियो बिस्किट
  • 2 कप ठंडा दूध
  • 1 कप वेनिला आइसक्रीम
  • 5 बड़े चम्मच चॉकलेट सिरप
  • 5 से 6 आइस क्यूब

गार्निश करने के लिए

  • 4 ओरियो बिस्किट क्रश कर ले
  • 2 बड़े चम्मच वनीला आइसक्रीम

ओरियो मिल्कशेक बनाने की विधि (Oreo Milkshake Recipe in Hindi)

Oreo Milkshake बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी का एक जार लीजिए । उसमें ओरियो बिस्किट, दूध वेनिला आइसक्रीम, 2 बड़े चम्मच चॉकलेट सिरप और आइस क्यूब डाल दीजिए ।

– अब जार का ढक्कन लगाकर मिक्सी को 1 मिनट तक अच्छे से चलाए ।

– अब शीशे के 2 सर्विंग गिलास लीजिए और उनमें चॉकलेट सिरप फैलाकर डालकर ओरियो शेक को डाल दीजिए ।

– फिर इसके ऊपर वेनिला आइसक्रीम और कुछ ओरियो बिस्किट के टुकड़े डाल दीजिए ।

– लीजिए तैयार है बनकर कुछ ही मिनटों में हमारा ओरियो मिल्कशेक ।

सुझाव

– इस बात का खास ध्यान रखे मिल्कशेक बनाने समय गर्म दूध का इस्तेमाल न करें ।

– अगर आपके पास वेनिला आइसक्रीम नहीं है तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं ।

ये ख़ास रेसिपीज आपके लिए

Oreo Milkshake Recipe

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Drinks
Cuisine: Indian
Keyword: Oreo Milkshake, Oreo Milkshake Banane ki vidhi, Oreo Milkshake Recipe, Oreo Milkshake Recipe Hindi, Oreo Milkshake Recipe in Hindi
Servings: 2
Rate this post

Leave a Comment