खीरे का रायता | Kheere ka Raita Recipe in Hindi

Kheere ka Raita Recipe : रायता के बिना खाना कुछ अधुरा सा लगता है खास करके गर्मियों के दिनों में | इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है Kheere ka Raita की रेसिपी जिसे बनाकर आप किसी भी समय खाने के साथ परोस सकते है | पौशिक तत्वों से भरे खीरे का रायता बनाने में बहुत ही आसान है जो चलिए फिर बिना समय गवाएं जनाते है खीरे का रायता बनाने की रेसिपी |

आवश्यक समग्री (Kheera Raita Recipe Ingredients)

  • 1 खीरा
  • 2 कप दही
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच कुटी लाल मिर्च
  • 1/2 छोटा चम्मच काला नमक
  • नमक स्वाद अनुसार
  • 1 चम्मच बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया

खीरे का रायता बनाने की विधि (Kheere ka Raita ki Recipe)

– खीरे का रायता बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छे से धो लीजिये फिर खीरे के छिलके छीलकर खीरे को कद्दुकर कर लीजिये |

– दही को एक बड़े कटोरे में डाल दीजिये फिर दही में 2 बड़े चम्मच पानी के डालकर दही को अच्छे से मथ लीजिये |

– अब दही में कद्दूकस किया हुआ खीरा, भुना जीरा पाउडर, कुटी लाल मिर्च, काला नमक, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये |

– लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट व् हेल्दी खीरे का रायता |

– अब रायता को एक सर्विंग कटोरी में निकाल लीजिये और इसके ऊपर थोडा सा बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाल दीजिये |

– तैयार खीरे के रायता को खाने के साथ सर्व कीजिये |

ये कुछ रेसिपीज आपके जिन्हें आप ट्राई कर सकते है

Kheere ka Raita

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Indian
Keyword: Kheere ka Raita, Kheere ka Raita Banane ki Vidhi, Kheere ka Raita Kaise Banate Hai, Kheere ka Raita Recipe, Kheere ka Raita Recipe in Hindi
Servings: 2
Rate this post

Leave a Comment