फिरनी बनाने की विधि | Phirni Recipe in Hindi

Kesar Phirni Recipe in Hindi आज में आपके लिए एक बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आया हूँ फिरनी रेसिपी | फिरनी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है इसे बनाना उतना ही आसान है | तो चलिए शुरू करते है बादाम पिस्ता फिनरी रेसिपी ( Recipe of Phirni ) |

बताई गई सामग्री 4 से 5 सदस्यों के लिए है |

सामग्री – Badam Phirni Recipe

  • चावल —– 1 कप
  • दूध —– 2 लीटर ( फुल क्रीम )
  • चीनी —– 1 कप से थोड़ी कम
  • पिस्ता —– 13 से 14 दाने बारीक कटे हुए
  • केसर —– 14 से 15 टुकड़े
  • बादाम —– 13 से 14 बारीक़ कटे हुए
  • काजू —– 8 से 9 बारीक़ कटे हुए
  • इलायची —– 3 से 4 बारीक़ पीसी हुई

विधि – How to Make Phirni

केसर फिरनी ( Phirni Recipe ) बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छे से धोकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए |

2 घंटे के बाद चावल में से पानी को अलग करके चावल को एक बार फिर से साफ़ पानी से धोकर चावल को दरदरा पीस लीजिए |

अब एक मोटे तलें वाली कड़ाई में दूध डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखें |

जब दूध गर्म होकर उबलने लगे तो गैस हो मीडियम लो आंच पर करके पिसे हुए चावल को दूध में डालकर अच्छे से गाढ़ा होने तक पकाएं | ( चावल की खीर बनाने की विधि )

बीच बीच में कड़छी से चलाते रहे ताकि ये निचे तले से जल न जाए |

जब Phirni अच्छे से पककर गाढ़ी हो जाए तो इसमें कटे हुए मेवे जैसे बादाम, काजू, इलायची, केसर, और चीनी डालकर 2 से 3 मिनट तक और पका ले ताकि चीनी अच्छे से घुल जाए |

तय समय अनुसार गैस को बंद कर दीजिए और केसर फिनरी को कटोरे ये सर्विंग बाउल में डालकर केसर और पिस्ते से सजा दीजिए | ( मीठी सेवइयां रेसिपी ( Seviyan Recipe )

लीजिए बनकर तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट फिरनी रेसिपी |

अब इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने के बाद फ्रिज में रखे |

– जब फिरनी अच्छे से Firni हो जाए तो इसे परोसिएं ठंडी फिनरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है |

Rate this post

4 thoughts on “फिरनी बनाने की विधि | Phirni Recipe in Hindi”

Leave a Comment