नाशपाती का जूस बनाने की विधि | Pear Juice Recipe in Hindi

Pear Juice Recipe नाशपाती एक बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जिसे पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जाता है और आनंद लिया जाता है। नाशपाती के ताज़गी भरे स्वाद का आनंद लेने का एक तरीका है नाशपाती का जूस (Pear Juice) बनाना। नाशपाती (Pear) का जूस एक सरल और आसानी से बनने वाला जूस (ड्रिंक) है जिसे बनाने में बस कुछ चंद मिनटों का समय लगता है।

नाशपाती का जूस विटामिन सी और फाइबर जैसे कई पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है, जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इस रेसिपी में, मैं आपको घर पर स्वादिष्ट Nashpati Ka Juice बनाना बताऊंगा। तो चलिए फिर जानते है नाशपाती का जूस बनाने का तरीका।

नाशपाती का जूस बनाने की सामग्री (Ingredients For Pear Juice Recipe)

  • 4-5 नाशपाती
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच शहद (वैकल्पिक)
  • 1 कप पानी
  • बर्फ के टुकड़े

नाशपाती का जूस बनाने की विधि (Pear Juice Recipe)

नाशपाती का जूस बनाने के लिए सबसे पहले नाशपाती को अच्छे से धोकर एक कपड़े से पौंछ लीजिए।

फिर नाशपाती के छिलके हटाकर नाशपाती को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और बीजों को बाहर निकाल दीजिए।

अब एक मिक्सर जार में, कटा हुआ नाशपति, नींबू का रस, शहद और पानी डालिए।

इसके बाद जार का ढक्कन लगाए और मिक्सी को चलाकर इसे अच्छे से पीस लीजिए।

अच्छे से पीसने के बाद जूस में किसी भी गूदे या फाइबर को हटाने के लिए जूस को छलनी या सूती कपड़े से छान लीजिए।

लीजिए तैयार है बनकर हेल्दी और टेस्टी नाशपाती का जूस । इसे सर्व करने के एक सर्विंग गिलास लीजिए और उसमें जूस भरिए फिर इसके ऊपर कुछ टुकड़े बर्फ के डाले और ठंडा ठंडा सर्व कीजिए और आनंद लीजिए।

Pear Juice Recipe

Prep Time5 minutes
Cook Time5 minutes
Total Time10 minutes
Course: Drinks, Juice
Cuisine: Indian
Keyword: Nashpati Ka Juice, Nashpati ka Juice Kaise Banaye, Pear Juice, Pear Juice Recipe, Pear Juice Recipe in Hindi
Servings: 2
Rate this post

Leave a Comment