ऑरेंज जूस बनाने की विधि | Orange Juice Recipe In Hindi

गर्मी के मौसम में ठंडा ठंडा जिसे पिने से मन तरोताजा हो जाता है ऐसे में आप संतरे का जूस ( Orange Juice Recipe In Hindi ) पी बनाकर सकते है | ऑरेंज जूस पिने में बहुत ही स्वादिष्ट व् हेल्दी होता है | गर्मी के मौसम में ऑरेंज जूस जूस की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है | सभी लोग ऑरेंज जूस ( Santre ka juice ) को बहुत पसंद करते है |

आज हम आपको घर पर ऑरेंज जूस बनाने का तरीका बतायेंगे | Orange Juice जितना साधारण होगा ये पिने में उतना ही स्वादिष्ट होता है | तो इसलिए हमने आपको एकदम साधारण तरीके से Orange Juice Recipe बनाना बताया है | तो चलिए Orange Juice Recipe In Hindi को बनाना शरू करते है |

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Orange Juice

  • ऑरेंज —– 5 से 6 ( अच्छे पक्के हुए )
  • चीनी —– 1 चम्मच
  • पानी —– 1 कप
  • काला नमक —– 1 छोटा चम्मच
  • बर्फ के टुकड़े —– 4 से 5

ऑरेंज जूस बनाने की विधि ( Orange Juice Recipe In Hindi )

– ऑरेंज जूस बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके निकालकर रेषों को निकालकर अलग कर दीजिये |

– संतरे में से बोजों को बाहर निकाल दीजिये नहीं जो जूस में बीजों के कारण थोड़ी थोड़ी कड़वाहट आएगी |

– अब मिक्सी का जार लीजिये उसमें छिले हुए संतरे, चीनी काला नमक और 1 कप पानी का डाल दीजिये | ( अनानास जूस कैसी बनाते है? )

– अब जार का ढक्कन बंद कर दीजिये और इसे अच्छे से ब्लेंड कर लीजिये यानि अच्छे से पीस लीजिये |

– अच्छे से पीसने के बाद जब आपको लगे की जूस बनकर तैयार है तब उसे छननी की मदद से छान लीजिये |

– अब जूस को परोसने के लिए एक अच्छा सा गिलास लीजिये और उसमें ऑरेंज जूस डाल दीजिये साथ में इसके ऊपर बर्फ के टुकड़े डाल दीजिये | ( चॉकलेट आइसक्रीम रेसिपी )

– लीजिये तैयार है इस तपती गर्मी में ठंडा ठंडा ऑरेंज जूस पिने के लिए |

Rate this post

Leave a Comment