जीरा आलू रेसिपी | Jeera Aloo Recipe in Hindi

आज हम आपके लिए जीरा आलू रेसिपी लेकर आये है | जीरा आलू (Jeera Aloo Recipe) आलू की एक बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार सुखी सब्जी है | जिसे बनाना बहुत ही आसान है |

जीरा आलू की सब्जी आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है | तो चलिए फिर बिना समय गवाएं Jeera Aloo Recipe in Hindi को बनाना शुरू करते है |

आवश्यक सामग्री (Jeera Aloo Recipe)

  • आलू —– 4 से 5
  • तेल —– 2 बड़े चम्मच
  • जीरा —– 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर —– 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर —– 1/2 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर —– 1/2 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर —– 1/2 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च —– 2 (बारीक़ कटी हुई)
  • हरा धनिया —– थोड़ा सा (बारीक़ कटा हुआ)
  • नमक —– स्वादानुसार

जीरा आलू बनाने की विधि

Jeera Aloo बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर उबाल लीजिये | फिर उबले हुए आलू के छिलके छीलकर आलू को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लीजिये |

– एक कड़ाही या पैन में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

– अब गर्म तेल में जीरा डाल दीजिये | जब जीरा चटकने लगे तब उसमें कटी कटी मिर्च डाल दीजिये और इसे 25 से 30 सेकेंड तक भुने | (आलू मटर की सब्जी कैसे बनाये)

– अब उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डाल दीजिये |

– इसे अच्छे से मिलाते हुए पकाएं |

– अब उसमें उबले हुए आलू के टुकड़े डाल दीजिये और अच्छे से मिला लीजिये और इसे 5 मिनट के लिए पकने दीजिये |

– तय समय अनुसार गैस को बंद कर दीजिये और इसमें कटा हुआ हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिये | (आलू गोभी की सब्जी)

– लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट जीरा आलू (Jeera Aloo Recipe) | अब जीरा आलू को एक सर्विंग बाउल में निकालकर रोटी, पूरी, परांठा के साथ सर्व करें |

Rate this post

Leave a Comment