शकरपारा रेसिपी | Shakarpara Recipe in Hindi

Shakarpara Recipe in Hindi आज हम आपके लिए घर पर शकरपारा की रेसिपी लेकर आये है | जो खाने में एकदम स्वादिष्ट और खस्ता होते है | शकरपारा को काफी समय के लिए स्टोर करके रख सकते है |

Shakarpara Recipe बहुत ही आसान बस आपको इसे बनाने का सही तरीका पता होना चलिए | तो चलिए फिर देर किस बात की जानते है शक्करपारे बनाने की रेसिपी |

आवश्यक सामग्री – Ingredients For Shakarpara Recipe

  • मैदा – 2 कप
  • चीनी – 1/2 कप
  • देसी घी – 1/3 कप
  • इलायची पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • पानी – 1/3 कप (हल्का गर्म)
  • घी – शक्करपारे फ्राई करने के लिए

शक्करपारे बनाने की विधि – How to Make Shakarpara Recipe

– शक्करपारे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा कटोरा लीजिये फिर उसमें गर्म हल्का गर्म यानि गुनगना पानी डालकर फिर उसमें चीनी देसी घी और इलायची पाउडर डाल दीजिये |

– अब इसे अच्छी तरह से तब तक मिलाये जब तक की चीनी पानी में पूरी तरह से घुल न जाएँ |

– चीनी के पानी में पूरी तरह से घुल जाएँ तो इसमें थोड़ा थोड़ा करके मैदा डालकर मिलाएं |

– जब डोह गाढ़ा होने लगे तो इसे हाथ से मिलाते हुए अच्छे से सॉफ्ट आटा गुंध लीजिये |

– जब आटा गुंध जाये तब आटे को ढककर 30 मिनट के लिए एक तरफ रख दीजिये |

– 30 मिनट के बाद आटे को फिर से हल्का सा मसल लीजिये और आटे को दो बड़ी लोइया बना लीजिये |

– अब एक लोई को लीजिये और उसे रोटी की बेले, लेकिन इस बात का ध्यान रखे की इसे न मोटा बेले और न ही ज्यादा पतला बेले |

– अब एक चाकू लीजिये और उसकी सहायता से शक्करपारे को अपने अपनी पसंद के आकार में काट लीजिये |

– अब एक कढ़ाई में घी डालकर गैस की मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

– जब घी मीडियम गर्म हो जाये तब धीरे धीरे जितने शक्करपारे एक बार कढ़ाई में आ जाये उतने शक्करपारे को गर्म घी में डाल दीजिये

– शक्करपारे को मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तल लीजिये |

– जब शक्करपारे अच्छे से फ्राई हो जाये तब शक्करपारे को एक प्लेट में निकाल लीजिये और इसी तरह बारी के बचे हुए शक्करपारे को तल लीजिये |

– लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट खस्ता और क्रिस्पी शक्करपारे |

– ठंडा होने के बाद बनकर को एक एयरटाईट कंटेनर में भरकर स्टोर करके रख दीजिये |

अन्य रेसिपी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment