पॉप कॉर्न बनाने की विधि | Popcorn Recipe in Hindi

पॉपकॉर्न खाना किसे पसंद नहीं होता हैं | पॉपकॉर्न लगभग सभी का लोकप्रिय स्नैक् होता हैं जब भी कोई मूवी या को टीवी शो देखने बैठते हैं तो सबसे पहले पॉपकॉर्न ( Popcorn Recipe in Hindi ) खाने का ख्याल मन में ज्ररूर आता हैं |

आपने बाजार से खरीदे पॉपकॉर्न तो कई बार खाएं होंगें क्या आपने ये सोचा की पॉपकॉर्न को घर पर बनाना कितना आसान हैं अगर नही सोचा तो कोई बात नही आज मैं आपको घर पर बनाने की रेसिपी बताऊंगा जिससे आप भी कुछ ही मिनटों में पॉपकॉर्न बना लेंगें | तो आइये देखते पॉप कॉर्न बनाने की रेसिपी |

सामग्री ( Ingredients For Popcorn Recipe )

  • मक्की के दाने – 1 कप ( पॉपकॉर्न वाले मक्की के दाने )
  • तेल – 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
  • नमक – 1 छोटी चम्मच

पॉप कॉर्न बनाने की विधि ( How to Make Popcorn Recipe in Hindi )

पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

जब गर्म हो जाये तो इसमें मक्की के दाने नमक और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिला दीजिये |

अब मक्की के दानो को कडछी से चलाते रहे जब तक ये सुनहरे नही हो जाते | ( अंडा मैगी कैसे बनाये )

जब मक्की के दाने सुनहरे हो जाये तो फटना शुरू हो जायेगे तक कुकर को ढक्कन से ढक दीजिये |

3 से 4 मिनट के बाद जब मक्की के दाने फटना बंद हो जाये तो गैस हो बंद कर दीजिये | ( हेल्दी फ्रूट सलाद रेसिपी )

अब पॉपकॉर्न ( Popcorn Recipe ) को एक बाउल या कटोरे में निकाल ले |

लीजिये बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में पॉपकॉर्न बनकर तैयार हैं तैयार पॉपकॉर्न को सर्व कीजिये |

Rate this post

Leave a Comment