Raksha Bandhan पर बनाएं ये 5 तरह की मिठाई

रक्षाबंधन भाई बहन के प्याज प्यार का त्यौहार होता है | Raksha Bandhan के खास दिन पर बहने अपने भाइयो की कलाई पर राखी बांधती है और कुछ ख़ास मिठाइयों से अपने भाई का मुहं मीठा करती है |

वैसे को बाजार में एक से एक बढ़कर मिठाईयां मिल जाएँगी लेकिन जो बात घर पर भी मिठाई में है वो और किसी में नहीं है | 

तो आप भी इस रक्षाबंधन के ख़ास अवसर पर ये 5 अलग मिठाइयों को बना सकते है इन्हें बनाना बहुत ही आसान है |

रक्षाबंधन के ख़ास अवसर पर आप मोतीचूर के लड्डू बना सकते है | मोतीचूर के लड्डू एक बहुत स्वादिष्ट और लाजबाब मिठाई है | जिसे बनाना बहुत ही आसान है |

मोतीचूर के लड्डू 

बेसन, चीनी और घी से बने बेसन के लड्डू एक बहतु ही स्वादिष्ट और बेहतरीन मिठाई है | इसे आप बड़ी ही आसानी से घर पर बना सकते है और इसे मुंह मीठा करा सकते है |

बेसन के लड्डू

इस रक्षाबंधन पर आप रसगुल्ला से अपने भाई का मुहं मीठा कर सकते है | दूध से छेना अलग करके अच्छे से मसल कर छोटी बॉल्स बनाकर चशनी में उबाल कर रसगुल्ला मिठाई बनाई जाती है | 

रसगुल्ला

यह एक ऐसी मिठाई है जिसका स्वाद में कोई मुकाबला कोई मिठाई नहीं कर सकती है | गुलाब जामुन को आप घर पर आसानी से बना सकते है | इस रक्षाबंधन घर पर गुलाब जामुन बनाकर अपने भाई का खिला सकते है |

गुलाब जामुन

बेसन की बर्फी का अपना एक अलग ही स्वाद है | इसे बेसन, चीनी और घी से बनाया जाता है | इस राखी घर पर बेसन की बर्फी बनाये और भाई का मुहं मीठा करें |

बेसन की बर्फी

इस रक्षाबंधन बाजार से मिठाई न लाकर | घर पर बनी मिठाई से अपने भाई का मुहं मीठा कराएँ | तो फिर जल्दी जल्दी बनाना शुरू करें इन मिठाइयों को बनाना |

जरुर ट्राई करें