Raksha Bandhan पर बनाएं ये 5 खास पकवान

रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्यौहार होता है और इस ख़ास दिन पर घर में मिठाईयां और कई तरह के पकवान बनाये जाते है | 

रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर अगर घर में मिठाई और पकवान न बने हो तो कुछ अधुरा का लगता है |

रक्षाबंधन के ख़ास मौके पर अगर घर में मिठाई और पकवान न बने हो तो कुछ अधुरा का लगता है |

इसलिए रक्षाबंधन इस ख़ास अवसर पर आप ये 5 ख़ास पकवान बना सकते है इन्हें बनाने में बहुत ही कम समय लगता है | तो आइये जानते है कौन से है ये 5 ख़ास पकवान |

रस मलाई का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है तो इस रक्षाबंधन आप घर रस मलाई बना सकते है | इसे बनाने में आपको लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगेगा |

रसमलाई

पनीर बटर मसाला सभी लोग इसे बहुत पसंद करते है और इसे खाने के लिए लोग होटल और रेस्टोरेंट में जाते है | रक्षाबंधन के दिन पर आप इसे घर पर बना सकते है और पाने परिवार वालों को खिला सकते है |

पनीर बटर मसाला

इस राखी आप घर पर कढ़ाई पनीर बना सकते है | कढ़ाई पनीर को बनाने में बहुत ही कम सामग्री का प्रयोग होता है और इसे बनाना भी बहुत ही आसान है |

कढ़ाई पनीर 

बालूशाही को बनाना बहुत आसान है इसे आप हर ख़ास अवसर पर या त्यौहार पर बना सकते है बालूशाही को बनाने में मुश्किल से 1 घंटे का समय लगता है | इसलिए इस राखी बालूशाही बनाकर भाई का मुंह मीठा करें |

बालूशाही

राखी के दिन भाई का मुंह मीठा करने के लिए आप सूजी का हलवा बना सकते है | सूजी का हलवा भी एक तरह की मिठाई है | सूजी का हलवा खाने में जितना टेस्टी होता है इसे उतना ही आसान बनाना होता है |

सूजी का हलवा

तो ये ये तो वो 5 ख़ास पकवान जिन्हें आप रक्षाबंधन पर बना सकते है और इस रक्षाबंधन को ख़ास बना सकते है |  

जरुर ट्राई करें