गर्मी के मौसम में ठंडा ठंडा जिसे पिने से मन एकदम खुश हो जाता है ऐसे में आज हम आपको घर पर ऑरेंज जूस बनाना सिखायेंगे |

ऑरेंज जूस स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत गुणकारी भी होता है जो हमरी सेहत के लिए फायदेमंद होता है ओत आइये बनाते है ऑरेंज जूस |

ऑरेंज - 5 (पके हुए ), चीनी - 1 चम्मच, काला नमक - 1 छोटी चम्मच, पानी - 1 गिलास, बर्फ

आवश्यक सामग्री

ऑरेंज जूस बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके छील ले फिर संतरे के ऊपर के रेषों को भी निकाल दे |

स्टेप 1

अब संतरे को छोटे छोटे टुकडो में काट ले और बीजों को बाहर निकाल दे | अगर आप बीज नहीं निकालेंगे तो जूस कड़वा लगेगा |

स्टेप 2

अब मिक्सर जार ले उसमे संतरा, चीनी, काला नमक, 1 गिलास पानी और 3 से 4 टुकड़े बर्फ के डालकर जार का ढक्कन बंद करके इसे  में अच्छे से घुमा ले |

स्टेप 3

अच्छे से घुमाने के बाद जब जूस बनकर तैयार हो जाये तब जूस को छननी की सहायता से छान एक बाउल में निकाल ले |

स्टेप 4

अब जूस को सर्विंग गिलास में डालकर ऊपर 2 टुकड़े बर्फ के डाल दे बनकर तैयार हो चूका है एकदम ठंडा ठंडा हेल्दी ऑरेंज जूस सर्व करे |

स्टेप 5

अगर आपके पास जूस बनाने के लिए मिक्सर या जूसर नहीं है और सर्व करने के लिए सर्विंग गिलास भी नहीं है तो आप ये सब चीजे यहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते है |

Curved Arrow

आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करे और इसी तरह टेस्टी रेसिपेज के लिए यहाँ क्लिक करे swadishtrecipes.in