मूंग दाल हलवा बनाने की सबसे आसान रेसिपी

सर्दियों के मौसम में गरमा गरम मूंग दाल का हलवा खाने को मिल जाए तो क्या ही बात हो ।

मूंग दाल हलवा एक ऐसी डिश है जिसे ठंड के मौसम में बहुत पसंद किया जाता है ।

आज हम आपको मूंग दाल हलवा बनाने के सबसे आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं ।

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए 8 घंटे पानी में भीगी हुई धुली मूंग दाल, घी, दूध, चीनी ,इलायची पाउडर और काजू बादाम ।

मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले 8 घंटे भीगी मूंग दाल को अच्छी तरह से धोकर दरदरा पीस लें ।

अब एक कढ़ाई में घी डालकर दाल को घी में चलाते हुए धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें ।

जब दाल अच्छे से भूल जाए तब इसमें दूध डाल दें और दूध को सूखने तक इसे पकाएं ।

दूध के सूख जाने के बाद इसमें चीनी डाल दें और मिला लें ।

अब इसमें बारी कटे हुए काजू बादाम डालकर मिला ले लीजिए बनकर तैयार है स्वादिष्ट और लाजवाब मूंग दाल का हलवा ।

अब हलवे को एक कटोरी में निकालकर कटे काजू बादाम से गार्निश करके सर्व करें ।

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी