ऐसे बनाएं Mix Veg Recipe

Sachin Sharma

Swadishtrecipes.in

अगर आप हर रोज अलग-अलग तरह की सब्जियां खाकर बोर हो चुके हैं, तो आज में आपको लिए मिक्स वेज सब्जी की रेसिपी बतायेंगे

मिक्स सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है इसे कई सब्जियों को एक साथ मिलकर बनाया जाता है

मिक्स वेज सब्जी को बनाना बहुत आसान है तो आइये जानते है मिक्स वेज सब्जी बनाने की विधि

सामग्री

गोभी - 200 ग्राम  शिमला मिर्च - 2 बिन्स - 200 ग्राम हरे मटर - 100 ग्राम गाजर - 2 कटी हुई आलू - 2 कटे हुए  प्याज 2 कटे कटे हुए टमाटर - 2 कटे हुए हरी मिर्च - 2 कटी हुई अदरक - एक छोटा टुकड़ा हिंग - चुटकीभर जीरा - 1 चम्मच हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर - 1 चम्मच गरम मसाला - 1 चम्मच तेल - 3 बड़े चम्मच  हरा धनिया थोड़ा सा

Mix Veg Recipe बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को धो ले और छोटे छोटे टुकड़ों में काट ले

अब कड़ाई में तेल डालकर गर्म पर गर्म होने के लिए रखे | तेल गर्म हो जाने पर इसमें जीरा और हिंग डालकर भुने

अब इसमें हरी मिर्च, अदरक और प्याज डाल दे और प्याज को चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक पकाइए

जब प्याज अच्छे से पक जाये तब इसमें टमाटर डाल दे और  टमाटर को नर्म होने तक पकने दे

अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर मसाले को तेल छोड़ने तक पकने दे

मसाले के तेल छोड़ते ही इसमें कटी हुई सब्जियां डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और कड़ाई को ढककर 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दे

तय समय के बाद ढक्कन हटाकर चेक करे की सब्जी अच्छे से गल चुकी है या नही अगर नही तो 5 मिनट और पकाए

अगर अच्छे से गल चुकी है अब इसमें गर्म मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स के ले

अब गैस को बंद कर दे और सब्जी को एक सर्विंग बाउल में डालकर दे

बनकर तैयार है मिक्स वेज सब्जी | गरमा गरम् सब्जी को चपाती, परांठा, पूरी, नान के साथ सर्व करे