मैगी बनाने की सबसे आसान रेसिपी

Maggi ज्यादातर बच्चों को बहुत पसंद होती है और वो इसे बड़े शौक से खाते है |

मैगी बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाती है | आज हम आपको मैगी बनाने की सबसे आसान रेसिपी बतायेंगे |

तो चलिए फिर देर किस बात की Maggi बनाना शुरू करते है |

मैगी - 2 पैकेट प्याज - 1(कटा हुआ) टमाटर - 1 (कटा हुआ) हरी मिर्च - 2 (बारीक़ कटी हुई) लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच हरा धनिया - थोड़ा सा मैगी मसाला - 2 पैकेट नमक - स्वादानुसार तेल - 2 चम्मच

सामग्री

मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल के डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

स्टेप 1

जब तेल गर्म हो जाये तब गर्म तेल में प्याज डाल दीजिये और प्याज को कड़छी से चलाते हुए भुने |

स्टेप 2

जब प्याज हल्के लाल रंग का हो जाये तब इसमें कटा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डाल दीजिये और टमाटर को मिलाते हुए पकाएं |

स्टेप 3

जब टमाटर गल जाये तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक और मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये |

स्टेप 4

अब इसमें 2 गिलास पानी डालकर चला लीजिये |

स्टेप 5

जब पानी में उबाल आने लगे तब इसमें मैगी डाल दीजिये और मैगी को हल्के हाथों से मिलाते रहिये |

स्टेप 6

जब मैगी पकने लगे तब कढ़ाई को ढक्कन से ढककर दीजिये और इसे 5 मिनट तक पकाएं |

स्टेप 7

5 मिनट के बाद आप देखेंगे तो मैगी में से सारा पानी सुख जायेगा |

स्टेप 8

अब मैगी में हरा धनिया डालकर मिला लीजिये और गैस को बंदकर कर दीजिये |

स्टेप 9

लीजिये बनकर तैयार है टेस्टी मैगी परोसने के लिए | 

स्टेप 10

अब गरमगरम मैगी को एक प्लेट में निकालकर सर्व करें |

स्टेप 11

अंडा करी बनाने की आसान रेसिपी