सिर्फ 10 मिनट में बनाएं स्वादिष्ट हलवा की ये रेसिपी

दोस्तों आज हम आपको हलवे की रेसिपी (Halwa Recipe) बतायेंगे जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते है |

तो चलिए फिर दोस्तों बिना देर किये बनाना शुरू करते है हलवा |

सूजी - 1 कप घी - 1/2 कप चीनी - 3/4 कप इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच बादाम - 8 से 10 काजू - 8 से 10 किशमिश - 2 चम्मच सुखी नारियल की गरी - 2 चम्मच कटी हुई

सामग्री

हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर  गर्म कीजिए।

स्टेप 1

गर्म घी में काजू, बादाम, किशमिश और सुखी नारियल की गरी डालकर हल्का सा फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लीजिए ।

स्टेप 2

फिर उसी घी में सूजी डाल दीजिए । सूजी को लगातार चम्मच से चलाते हुए भूनें ।

स्टेप 3

जब सूजी का रंग बदलने लगे और सूजी में खुशबू आने तब सूजी में फ्राई किए हुए सूखे मेवे और इलायची पाउडर डाल दीजिए ।

स्टेप 4

अब सूजी में पानी डाल दीजिए और मिलाते हुए पकाएं ।

स्टेप 5

थोड़ी देर के बाद आप देखेंगे तो सूजी पानी सुख जायेगा और सूजी गाढ़ी होने लगेगी तब इसमें चीनी डाल दीजिए ।

स्टेप 6

इसे 2 से 3 मिनट तक और पकाएं । तय समय के बाद गैस को बंद कर दीजिए ।

स्टेप 7

लीजिए बनकर तैयार है हमारा स्वादिष्ट हलवा ।

स्टेप 8

गरमागर्म हलवे को कटोरी में निकालकर सर्व करें ।

स्टेप 9

गाजर का हलवा बनाने की आसान रेसिपी