बेसन के लड्डू बनाने की सबसे आसान रेसिपी

बेसन के लड्डू एक बहुत ही स्वादिष्ट और फेमस मिठाई है | बेसन लड्डू (Besan Laddu Recipe) को आप किसी त्यौहार या ख़ास अवसर पर बना सकते है |

इसलिए आज हम आपके लिए बेसन के लड्डू की रेसिपी लेकर आये है | इन्हें बनाना बहुत ही आसान है | 

तो चलिए फिर बिना देर किये Besan Ke Laddu बनाना शुरू करते है |

बेसन - 2 कप देसी घी - 1 कप पीसी हुई चीनी - 1 कप इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच मगज - 2 चम्मच काजू, बादाम - थोड़े से बारीक काटे हुए

सामग्री

बेसन के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई लीजिये और उसे गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये | 

स्टेप 1

फिर इसमें घी डालकर दीजिये जब घी पिघल जाये तब इसमें बेसन डाल दीजिये और बेसन को घी के साथ अच्छे से मिलाते हुए धीमी आंच पर भुने |

स्टेप 2

इस बात का ध्यान रखे की बेसन को चलाते रखे नहीं तो बेसन तले से लगकर जल जायेगा |

स्टेप 3

बेसन को धीमी आंच पर भूनने में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लगेगा |

स्टेप 4

थोड़ी देर के बाद आप देखेंगे बेसन में हल्की हल्की खुशबु आने लगेगी और बेसन हल्के भूरे रंग कर हो जायेगा |

स्टेप 5

अब गैस की आंच को बंद कर दीजिये और बेसन को एक बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिये |

स्टेप 6

ठंडा होने के बाद इसमें इलायची पाउडर, मगज, बारीक़ कटे काजू बादाम और पीसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिये |

स्टेप 7

अब इस मिश्रण में से थोड़ा का मिश्रण हाथ में लेकर दोनों हाथो से गोलकर लड्डू का आकार दे दें |

स्टेप 8

इसी तरह सारे मिश्रण के लड्डू बना लीजिये | लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट बेसन के लड्डू |

स्टेप 9

इन्हें आप एक एयर टाईट कंटेनर में भर रख लीजिये और जब खाने का मन करे तब खाइए |

स्टेप 10

बेसन की बर्फी बनाने की आसान रेसिपी