घर पर हलवाई जैसी बर्फी बनाने की सबसे आसान रेसिपी

आज मैं आपके लिए हलवाई जैसी बर्फी रेसिपी (Barfi Recipe) लेकर आया हूँ | दूध से बनी ये बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होती है |

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है की बर्फी को घर पर बनाना बहुत मुश्किल का काम है |

लेकिन ऐसा बिलकुल भी लगी है | बर्फी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है इसे बनाना भी उतना ही आसान है |

तो चलिए फिर बनाना शुरू करते है बर्फी |

दूध - 2 लीटर चीनी - 200 ग्राम घी - 1 चम्मच इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच

सामग्री

हलवाई जैसी बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक भरी तले वाली कढ़ाई में दूध दूध डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दीजिये |

स्टेप 1

अब दूध को लगातार चलाते हुए तब तक पकाए जब तक की दूध गाढ़ा न हो जाये |

स्टेप 2

जब दूध पककर आधा रह जाये तब इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाते हुए पकाएं |

स्टेप 3

जब दूध अच्छे से पककर गाढ़ा हो जाये यानि मावे की तरह दिखने लगे तब इसमें थोड़ा सा घी डालकर मिलाते हुए पकाएं |

स्टेप 4

अब आप देखेंगे हमारा मावा मतलब दूध गाढ़ा होकर कढ़ाई छोड़ने लगेगा अब गैस को बंद कर दीजिये |

स्टेप 5

अब एक स्वीट ट्रे को घी से चिकना कर लीजिये और बर्फी के मिश्रण को घी लगी ट्रे में डालकर अच्छे से सेट कर लीजिये |

स्टेप 6

अब इसे 4 घंटे सेट होने के लिए छोड़ दीजिये |

स्टेप 7

तय समय के बाद बर्फी को अपने मन चाहे टुकड़ो में काट लीजिये |

स्टेप 8

लीजिये बनाकर तैयार है हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी सर्व करने के लिए |

स्टेप 9

बेसन की बर्फी बनाने की आसान रेसिपी