आलू के पापड़ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी होते है | आज मैं आपको घर पर आलू के पापड़ बनाना सिखाऊंगा |

घर पर आलू के पापड़ बनाना बहुत आसान है | तो आइये जानते है घर पर आलू के पापड़ बनाने का तरीका |

1 किलोग्राम आलू, 1 छोटा चम्मच पीसी लाल मिर्च, 1 छोटा चम्मच दरदरी पीसी काली मिर्च, 1 छोटा चम्मच जीरा, तेल - 2 चम्मच, नमक - स्वादानुसार, तेल - तलने के लिए

आवश्यक सामग्री

आलू के पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले आलू को पानी से अच्छे से धो ले फिर आलू को कुकर में डालकर उबाल ले |

स्टेप 1

जब आलू उबल जाये तब इन्हें कुकर से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दे | जब आलू ठंडा हो जाये तब आलू छिलके छीलकर आलू को कद्दूकस कर ले |

स्टेप 2

कद्दूकस किये हुए आलू में कुटी लाल मिर्च, दरदरी पीसी काली मिर्च, जीरा, 1 चम्मच तेल और नमक डाल दे |

स्टेप 3

अब हाथ में तेल लगाकर इसे मिलाते हुए अच्छे से आटे की तरह गुंध ले |

स्टेप 4

अब हाथ में तेल लगाकर इसे मिलाते हुए अच्छे से आटे की तरह गुंध ले |

स्टेप 4

फिर से  हाथों में तेल इसकी छोटी छोटी लोइया बनाकर अलग रख ले |

स्टेप 6

अब एक पारदर्शी पोलिथीन शीट ले उस पर थोडा सा तेल लेगा ले | अब लोई शीट पर रखकर ऊपर से एक और पोलिथीन शीट लगाकर हल्के हाथों से इसे फैलाकर पूरी यानि पापड़ का आकार दे दे |

स्टेप 7

जब पापड़ बन जाये तब इसे सूखने के लिए धुप में रखी पोलिथीन शीट कर रख दे |

स्टेप 8

इसी तरह सभी आलू की लोइयो के पापड़ बनाकर धुप में सूखने के लिए रख दे |

स्टेप 9

4 घंटे के बाद थोड़े से सुख जायेंगे इन्हें हल्के हाथो से दूसरी तरफ बदल दे | पापड़ को दूसरी तरफ नहीं बदलेंगे और जब पापड़ सुख जायेंगे तब पापड़ शीट से निकालते समय टूट जायेंगे |

स्टेप 10

2 दिन की धुप में पापड़ अच्छे से सुख जायेंगे | अब पापड़ को एक एयर टाईट डिब्बे में डालकर स्टोर करके रख ले |

स्टेप 11

जब पापड़ खाने का मन करे तब एक कड़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म करे | गर्म तेल में पापड़ डालकर निकाल ले |

स्टेप 12

लीजिये बनकर तैयार है एकदम स्वादिष्ट व् मजेदार क्रिस्पी आलू के पापड़

स्टेप 13

Curved Arrow

अगर आपको आलू के पापड़ की रेसिपी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करे | इसी तरह टेस्टी रेसिपीज के लिए क्लिक करे swadishtrecipes.in

Arrow