वेन पोंगल बनाने की आसान रेसिपी 

आज हम आपके लिए वेन पोंगल की रेसिपी लेकर आये है | जो साउथ इंडिया की एक फेमस रेसिपी |

जिसे बनाना बहुत आसान है तो फिर देर किस बात की बनाते है वेन पोंगल |

घी 3 चम्मच चावल 1 कप मुंग दाल 1/2 कप नमक स्वादानुसार जीरा 1 चम्मच काली मिर्च 1/2 चम्मच अदरक 1 इंच हरी मिर्च 1 काजू 8 से 10 करी पत्ता  4 से 5 हींग 2 चुटकी

सामग्री

वेन पोंगल बनाने के लिए कुकर में 1 चम्मच घी का डालकर गर्म करें |

स्टेप 1

फिर इसमें धुले चावल और धुली मूंग दाल डाल दें और इसे चलाते हुए 3 से 4 मिनट भुन लें |

स्टेप 2

भूनने के बाद इसमें 4 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें |

स्टेप 3

अब कुकर का ढक्कन बंद करके 5 सिटी आने तक मीडियम आंच पर पकाएं |

स्टेप 4

5 सिटी आने के बाद गैस बंद कर दें और कुकर का ढक्कन खोलकर चावल को कड़छी से एक बार चला लें |

स्टेप 5

अब एक पैन में घी डालकर गैस पर रखें |

स्टेप 6

फिर इसमें काजू, जीरा,काली मिर्च, कटा अदरक, कटी करी मिर्च, हिंग और करी पत्ता डालें |

स्टेप 7

अब इस तडके को 1 मिनट तक भुन लें | 1 मिनट के बाद तकड़े को चावल में डाल दें और अच्छे से मिला ले |

स्टेप 8

लीजिये तैयार है बनाकर टेस्टी वेन पोंगल | अब इसे एक सर्विंग कटोरी में डालकर सर्व करें 

स्टेप 9

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी