ऐसे बनाएं घर पर शुद्ध हल्दी पाउडर

जब आप घर पर हल्दी पाउडर बना सकते है, तो फिर बाजार से हल्दी क्यूँ लायें |

जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा है घर पर हल्दी पाउडर (Turmeric Powder) | आज हम आपको घर पर हल्दी पाउडर बनाना सिखायेंगे |

घर पर बनी हल्दी बाजार की हल्दी से कई गुना अच्छी और एकदम शुद्ध होती है |

तो चलिए फिर देर किस बात की बनाना शुरू करते है घर पर हल्दी पाउडर |

कच्ची हल्दी - 1 किलोग्राम

सामग्री

घर पर हल्दी पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले कच्ची हल्दी को 2 से 3 बार अच्छी तरह से धो लीजिये |

स्टेप 1

फिर एक बर्तन में 2 से 3 लीटर पानी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिये |

स्टेप 2

जब पानी अच्छे से गर्म हो जाये तब गर्म पानी में कच्ची हल्दी को डाल दीजिये और इसे 1 घंटे तक अच्छे से उबाल लीजिये |

स्टेप 3

1 घंटे के बाद गैस को बंद कर दीजिये और हल्दी को पानी में से निकाल लीजिये |

स्टेप 4

अब उबली हुई हल्दी को 3 से 4 दिन धुप में अच्छे से सुखाएं |

स्टेप 5

जब हल्दी अच्छे से सुख जाये तब हल्दी को टुकड़ों में काट लीजिये |

स्टेप 6

अब मिक्सर का एक जार लीजिये उसमें हल्दी को डालकर अच्छी तरह से पीस कर पाउडर बना लीजिये |

स्टेप 7

लीजिये बनकर तैयार है घर पर एकदम शुद्ध हल्दी पाउडर |

स्टेप 8

लाल मिर्च पाउडर बनाने की आसान रेसिपी