सोया चंक्स करी बनाने की सबसे आसान रेसिपी

आज हम आपके लिए एक बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार रेसिपी लेकर आये है सोया चंक्स करी |

सोया चंक्स करी जो बहुत ही कम समय बनकर तैयार हो जाती है |

तो चलिए फिर बनाते सोया चंक्स करी |

सोया - 1 कप प्याज - 1 टमाटर - 2 अदरक लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच हरी मिर्च - 2 हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चममच

सामग्री

धनिया पाउडर - 1 चम्मच गर्म मसाला - 1/1 छोटा चम्मच जीरा - 1 छोटा चम्मच दालचीनी - 1 छोटा टुकड़ा लौंग - 2 नमक तेल

सामग्री

सोया चंक्स करी बनाने के लिए एक बतर्न में पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दें |

स्टेप 1

जैसे ही पानी उबलने लगे तब पानी में सोया चंक्स और थोडा सा नमक डालकर 20 मिनट उबलने के लिए छोड़ दें |

स्टेप 2

20 मिनट के बाद गैस को बंद कर दें और सोया चंक्स को पानी में से बाहर निचोड़कर निकाल लें |

स्टेप 3

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें | फिर इसमें जीरा, दालचीनी लौंग डालकर 20 सेकेंड के लिए भुन लें |

स्टेप 4

फिर इसमें कटे प्याज डाले और प्याज को हल्का लाल होने तक भुने |

स्टेप 5

जब प्याज भुन जाये तब इसमें हरी मिर्च और अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें और इसे चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं |

स्टेप 6

2 मिनट के बाद इसमें कटे टमाटर डाले | टमाटर को तब तक चलाते हुए पकाएं जब तक की टमाटर अच्छे से गल न जाएँ |

स्टेप 7

जब टमाटर भुन जाये तब इसमें हल्दी, पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गर्म मसाला डालकर मिलाये |

स्टेप 8

जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसमें सोया चंक्स डालकर मसाले के साथ मिलाते हुए 2 से 3 मिनट तक भुने |

स्टेप 9

फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला लें और इसे ढककर 5 मिनट तक पकाएं |

स्टेप 10

5 मिनट के बाद गैस को बंद कर दें | तैयार है स्वादिष्ट सोया चंक्स की करी |

स्टेप 11

गरमागरम सोया चंक्स करी को रोटी चावल के साथ सर्व करें |

स्टेप 12

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी