आज मैं आपके लिए एक बहुत ही स्वादिष्ट मजेदार और हेल्दी रेसिपी लेकर आया हूँ बनाना ब्रेड इसका स्वाद बहुत ही लाजबाब होता है |

Recipe For Banana Bread घर बनाना इतना आसान है की आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है |

बनाना ब्रेड को बनाना केक भी कहते है तो चलिए फिर बनाना ब्रेड रेसिपी को बनाना शुरू कसते है |

मैदा - 200 ग्राम, बेकिंग पाउडर - 1 छोटी चम्मच, चीनी   100 ग्राम ( पीसी हुई ), मख्खन - 75 ग्राम, केला - 3, दूध - 1 कप, दालचीनी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच, सफेद तिल - 1 छोटी चम्मच

आवश्यक सामग्री

Banana Bread Recipe बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले फिर मैदा को छननी से 2 बार छान ले |

स्टेप 1

केला के छिलके छील ले फिर केला को एक बाउल में डालकर अच्छे से मैश कर ले |अब मैश किये हुए बनाना में पीसी चीनी और मख्खन डाले दे और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले |

स्टेप 2

अब छाने हुए मैदा को केला और चीनी, मख्खन वाले घोल में डाल दे और इसे मिक्स कर ले | अब इस मिश्रण में थोडा दूध डालकर अच्छे से मिलते हुए गाढ़ा मिश्रण तैयार कर ले |

स्टेप 3

इस बात का ध्यान रखे मिश्रण में गुठलिया नहीं होनी चलिए इसलिए मिश्रण को अच्छे से मिलाये | अव इसमें सफेद तिल डालकर मिक्स कर ले |

स्टेप 4

अब ब्रेड को बेक करने के लिए बेकिंग बर्तन को मख्खन लगाकर अच्छे से चिकना कर ले | अब मिश्रण को बेकिंग बर्तन में डाल दे और बेकिंग बर्तन को हल्का सा थप थपाये ताकि मिश्रण सेट हो जाये |

स्टेप 5

अब इसके ऊपर थोड़े से तिल डाल दे | अवन को 180 सेंटीग्रेड पर प्रीहीट कर ले | ब्रेड को बेक करने के लिए बेकिंग बर्तन को अवन में रख दे और 30 मिनट तक बेक कर ले |

स्टेप 6

30 मिनट के बाद अवन को बंद कर दे बेकिंग बर्तन को अवन से बाहर निकालकर थोडा ठंडा होने के लिए छोड़ दे | ठंडा होने बाद बनाना ब्रेड को चाकू की मदद से बेकिंग बर्तन से बाहर प्लेट में निकाल ले |

स्टेप 7

लीजिये बनाकर तैयार है एकदम स्वादिष्ट व् मजेदार बनाना ब्रेड इसे आप मन चाहे टुकड़ो में काट कर सर्व करे |

ये है ब्रेड बनाने की सबसे आसान रेसिपी आप भी इस रेसिपी को फॉलो करके असानी से घर स्वादिष्ट सफेद ब्रेड बना सकते है |

ये है ब्रेड बनाने की सबसे आसान रेसिपी आप भी इस रेसिपी को फॉलो करके असानी से घर स्वादिष्ट सफेद ब्रेड बना सकते है |