पॉपकॉर्न खाना सभी लोग बहुत पसंद करते है इसे आप कभी भी खा सकते है | पॉपकॉर्न खाने का असली मजा तो मूवी देखते समय आता है |

बजार से खरीद कर पॉपकॉर्न को आपने कई बार खाए होंगे पर क्या आपने घर पॉपकॉर्न बनाने का प्रयास किया, अगर नहीं तो आज में आपको घर पर कुकर मैं पॉपकॉर्न बनाना सिखाऊंगा |

पॉपकॉर्न को घर बनाना इनता आसान है की आप इन्हें कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है |तो आये फिर बनाते है पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न मक्की के दाने - 1 कटोरी, तेल - 2 चम्मच, हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच, नमक -1 चम्मच

आवश्यक सामग्री

आज हम आपको पॉपकॉर्न प्रेशर कुकर में बनाना सिखायेंगे तो पॉपकॉर्न बनाने के लिए एक कुकर में तेल डालकर गैस पर गर्म करे |

स्टेप 1

जब तेल गर्म हो जाये तब गर्म तेल में मक्की के दाने, हल्दी और नमक डाल दे और इसे मिलाते हुए चलाये |

स्टेप 2

2 मिनट के बाद आप देखेंगे मक्की के फटना शुरू हो जायेगे तब कुकर को कुकर के उलटे ढक्कन से ढक दे |

स्टेप 3

2 से 3 मिनट के बाद मक्की के दाने फटना बंद हो जाये तब गैस को बंद कर दे | अब तैयार पॉपकॉर्न को एक बाउल में निकाल ले |

स्टेप 4

बनकर तैयार है घर पर कुछ ही मिनटों में एकदम मजेदार पॉपकॉर्न घर पर मूवी देखें समय इन्हें खाए |

पॉपकॉर्न को आप कुकर के बजाये पॉपकॉर्न मशीन या पॉपकॉर्न मेकर में भी बना सकते है अगर आपके पास पॉपकॉर्न मशीन नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन यहा से खरीद सकते है |

पॉपकॉर्न को आप कुकर के बजाये पॉपकॉर्न मशीन या पॉपकॉर्न मेकर में भी बना सकते है अगर आपके पास पॉपकॉर्न मशीन नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन यहा से खरीद सकते है |