पोहा बनाने की सबसे आसान रेसिपी

आज मैं आपके लिए एकदम सिंपल पोहा की रेसिपी (Poha Recipe) लेकर आया हूँ |

Poha एक ऐसी रेसिपी है जिसे बनाना बहुत ही आसान है | ज्यादातर लोग पोहा को नाश्ते में खाना पसंद करते है |

अगर आप नही नाश्ते में कुछ हेल्दी और मजेदार खाना पसंद करते है तो पोहा की इस रेसिपी जरुर ट्राई करें |

पोहा - 2 कप प्याज - 1 बारीक़ कटा हुआ (मीडियम साइज का) आलू - 1 (टुकड़ों में कटा हुआ) हरी मिर्च - 2 (बारीक़ कटी हुई) मूंगफली - 1/2 कप (भुनी हुई) चीनी - 1 चम्मच करी पत्ता - 7 से 8

सामग्री

राई - 1/2 छोटा चम्मच जीरा - 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच नींबू का रस - 2 चम्मच तेल - 2 बड़े चम्मच नमक - स्वादानुसार हरा धनिया

सामग्री

पोहा बनाने बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को साफ़ पानी से 2 से 3 बार अच्छी तरह से धो लीजिये |

स्टेप 1

अब एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम आंच गर्म कीजिये |

स्टेप 2

तेल के गर्म हो जाने पर इसमें जीरा, राई और करी पत्ता डालकर भुन लीजिये |

स्टेप 3

इसके बाद इसमें कटा प्याज डालकर प्याज को चलाते हुए हल्का सा गुलाबी होने तक पकाएं |

स्टेप 4

जब प्याज हल्का सा गुलाबी तब इसमें कटा आलू और हल्का सा नमक डालकर ढककर 5 मिनट तक पकाएं | ताकि आलू अच्छे से गल जाये |

स्टेप 5

अब इसमें हल्दी पाउडर डालकर इसे मिलाते हुए लगभग 1 से डेढ़ मिनट तक पकाएं |

स्टेप 6

इसके बाद इसमें पोहा डाल दीजिये दीजिये और इसे अच्छी तरह से मिला लीजिये |

स्टेप 7

पोहे को मिलाने के बाद अब इसमें नमक डालकर अच्छे से मिला लीजिये |

स्टेप 8

फिर इसमें चीनी और भुनी हुई मूंगफली डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये |

स्टेप 9

अब इसमें नींबू का रस और हरा धनिया डालकर मिला लीजिये और गैस को बंद कर दीजिये |

स्टेप 10

लीजिये बनकर तैयार तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी पोहा |

स्टेप 11

गरमागरम पोहे को सर्विंग प्लेट में निकालकर नाश्ते में सर्व कीजिये और खुद भी खाकर इसका आनंद लीजिये |

स्टेप 12

घर पर पानी पूरी बनाने की आसान रेसिपी