पिना कोलाडा रेसिपी | Pina Colada Recipe in Hindi

पिना कोलाडा एक बहुत ही स्वादिष्ट और स्मूदी और क्रीमी ड्रिंक है जिसे पाइनएप्पल और नारियल के दूध से बनाया जाता है।

आज इस शॉर्ट स्टोरी में हम आपके लिए इसी पिना कोलाडा को रेसिपी को लेकर आए है जो झटपट बनकर तैयार हो जाती है।

तो चलिए फिर देर किस बात की आइए जानते है पिना कोलाडा की विधि।

1/2 पाइनएप्पल (छिला हुआ टुकड़ों में कटा हुआ) 1 कप नारियल का दूध 2 बड़े चमच चीनी 4 से 5 आईस क्यूब एक पतली स्लाइस पाइनएप्पल गार्निश करने के लिए 3 से 4 आईस क्यूब गार्निश करने के लिए

सामग्री

पिना कोलाडा बनाने के लिए सबसे ग्राइंडर जार लीजिए उसमें पाइनएप्पल के टुकड़े डाले और अच्छे से पीस कर पूरी बना लें।

स्टेप 1

इस बात का ध्यान रखे कि इसमें पानी का इस्तेमाल न करें।

स्टेप 2

इसमें चीनी, नारियल का दूध और आईस क्यूब डाले और इसे फिर से अच्छे से ब्लेंड कर लीजिए।

स्टेप 3

अब एक सर्विंग गिलास लीजिए उसमें कुछ टुकड़े बर्फ के डाले और फिर पिना कोलाडा डालिए।

स्टेप 4

अब इसे कटे हुए पाइनएप्पल की स्लाइस से गार्निश करके सर्व कीजिए।

स्टेप 5

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी