पनीर नगेट्स रेसिपी | Paneer Nuggets | How to Make Paneer Nuggets

Mon, 05-Sep-2022

By: Sachin Sharma

आज मैं आपको पनीर नगेट्स बनाने की रेसिपी बताऊंगा। Paneer Nuggets खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी होते हैं.

पनीर नगेट्स को आप स्टार्टर के तौर पर सर्व कर सकते हैं. अगर आपने एक बार पनीर नगेट्स खा लिए हैं, तो आपका मन करेगा कि सब मैं ही खा जाऊं।

पनीर नगेट्स बनाना बहुत ही आसान है, तो देर किस बात की, आइए जानते हैं पनीर नगेट्स बनाने की परफेक्ट रेसिपी.

पनीर - 200 ग्राम, अदरक पेस्ट - 1 चम्मच, चिल्ली पाउडर - 1 चम्मच, हल्दी - 1/2 चम्मच, नींबू का रस - 1 चम्मच, नमक, कॉर्नफ्लोर - 1 कप,मैदा - 2 चम्मच, काली मिर्च - 1/2 चम्मच, ब्रेड क्रम्ब्स - 1 कप, तेल

सामग्री

पनीर नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले आप पनीर को मैरीनेट कर लेंगे.

स्टेप 1

तो इसके लिए एक बाउल में अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 2

इसके बाद पनीर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब मैरीनेट किए हुए पनीर को ढककर 35 मिनट के लिए अलग रख दें।

स्टेप 3

35 मिनिट बाद पनीर अच्छी तरह से मैरिनेट हो गया है, अब एक प्याला लें, उसमें कॉर्नफ्लोर, मैदा, कुटी काली मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

स्टेप 4

35 मिनिट बाद पनीर अच्छी तरह से मैरिनेट हो गया है, अब एक प्याला लें, उसमें कॉर्नफ्लोर, मैदा, कुटी काली मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.

स्टेप 4

अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालते हुए अच्छे से मिलाएं और घोल तैयार कर लें।

स्टेप 5

अब एक कड़ाही में तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दें।

स्टेप 6

जब तेल गर्म हो जाए तो पनीर का एक टुकड़ा लें, इसे कॉर्नफ्लोर और मैदे के मिश्रण में डुबोएं, ब्रेड क्रम्ब्स में डालें, अच्छी तरह मिलाएँ और गरम तेल में डालें।

स्टेप 7

इसी तरह करके पनीर के सारे टुकड़े तेल में डाल कर मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.

स्टेप 8

जब पनीर गोल्डन ब्राउन हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 9

लीजिये, स्वादिष्ट पनीर नगेट्स तैयार है. क्रिस्पी पनीर नगेट्स को सॉस या अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ खाएं।

स्टेप 10