ऐसे बनाएं घर पर पालक का हेल्दी सूप

आज हम आपके लिए एक बहुत ही हेल्दी और टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं जिसका नाम है पालक का सूप ।

पालक का सेवन करना यह पालक का सूप पीना सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है ।

पालक के सूप को घर पर बनाना बहुत ही आसान है उसे बनाने में भी बहुत ही कम समय लगता है ।

तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं बनाना पालक का सूप ।

पालक - 250 ग्राम लहसुन - 2 से 3 कलियां बारीक कटी हुई अदरक - 1 इंच का टुकड़ा बारीक कटा हुआ प्याज - 1 मीडियम आकार का बारीक कटा हुआ बटर - 1 बड़ा चम्मच अरारोट - एक चम्मच पानी - 1 गिलास

सामग्री

दूध - आधा कप काली मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच चीनी - 1 छोटा चम्मच वैकल्पिक नमक - स्वाद अनुसार

सामग्री

पालक का सूप बनाने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से धो कर मोटा मोटा काट लें ।

स्टेप 1

अब एक कटोरी में अरारोट और दूध डालकर उसे अच्छे से घोल बना लें ।

स्टेप 2

अब एक गहरे बर्तन में बटर डालकर गैस पर गरम करें ।

स्टेप 3

अब इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर कुछ सेकंड के लिए भून लें ।

स्टेप 4

इसके बाद इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर प्याज को हल्का गुलाबी होने तक भूने ।

स्टेप 5

जब प्याज हल्का गुलाबी हो जाए तब इसमें पालक डाल दे पालक को नरम होने तक पकाएं ।

स्टेप 6

अब इसमें पानी नमक और चीनी डालकर मिलाएं ।

स्टेप 7

जब पानी उबलने लगे तभी से 2 से 3 मिनट तक उबालें फिर गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें ।

स्टेप 8

ठंडा होने के बाद इसे हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड कर लें को स्मूथ प्युरी बना लें ।

स्टेप 9

अभी से गैस की मीडियम आंच पर पकने के लिए रख दें और इसमें अरारोट और दूध के घोल को धीरे धीरे डालकर मिलाते हुए पकाएं ।

स्टेप 10

2 से 3 मिनट पकाने के बाद इसमें काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं ।

स्टेप 11

अब गैस की आंच को धीमी कर दें उनसे धीमी आंच पर 4 से 5 मिनट तक पकाएं ।

स्टेप 12

5 मिनट के बाद गैस को बंद कर दे लीजिए बनकर तैयार है स्वादिष्ट और हल्दी पालक का सूप ।

स्टेप 13

गरमा गरम पालक के सूप को सर्विंग कटोरी में डाल कर सर्व करें ।

स्टेप 14

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी