गणेश चतुर्थी ऐसे बनाएं स्वादिष्ट मोदक

By Sachin Sharma

Tuesday, 30 Aug 2022

मोदक भगवान गणेश की प्रिय मिठाई है। गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से मोदक बनाए जाते हैं।

आज हम आपको घर पर मोदक बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. इस रेसिपी को फॉलो करके घर पर ही मोदक बनाएं और इस गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को भोग लगाएं.

मोदक बनाना बहुत ही आसान है, तो आइए जानते हैं मोदक बनाने की अचूक रेसिपी.

फीलिंग बनाने के लिए कच्चा नारियल - 1 कप कद्दूकस किया हुआ गुड़ - 1/2 कप घी - 1 चम्मच इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच किशमिश - 1 छोटा चम्मच काजू - 2 चम्मच (बारीक कटे हुए)

Medium Brush Stroke

सामग्री 

बाहरी परत बनाने के लिए चावल का आटा - 1 कप पानी - 1 कप घी - 1 चम्मच नमक - 1 चुटकी

Medium Brush Stroke

सामग्री 

मोदक बनाने के लिए सबसे पहले हम मोदक की फिलिंग तैयार करते हैं. तो इसके लिए एक पैन में घी डालकर गरम करें.

Medium Brush Stroke

स्टेप 1

घी के गर्म होने पर इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल कर 1 मिनिट तक चलाते हुए भून लीजिए.

Medium Brush Stroke

स्टेप 2

अब इसमें गुड़ डाल दें। गुड़ के पिघलने पर आंच धीमी कर दीजिए और 2 से 3 मिनिट तक चलाते हुए पका लीजिए.

Medium Brush Stroke

स्टेप 3

3 मिनिट बाद इसमें कटे हुए काजू, किशमिश और इलाइची पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये और गैस बंद कर दीजिये. मोदक फिलिंग बनकर तैयार है.

Medium Brush Stroke

स्टेप 4

अब मोदक की बाहरी परत बना लेते है, तो इसके लिए एक बर्तन में 1 कप पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दें.

Medium Brush Stroke

स्टेप 5

जब पानी हल्का गर्म हो जाए तो इसमें घी और 1 चुटकी नमक डाल दें।

Medium Brush Stroke

स्टेप 6

जब पानी में अच्छी तरह उबाल आने लगे तो गरम पानी में चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Medium Brush Stroke

स्टेप 7

जब चावल का आटा पानी में अच्छी तरह मिल जाए और पानी पूरी तरह सूख जाए तो गैस बंद कर दें।

Medium Brush Stroke

स्टेप 8

अब एक परत में घी लगाएं और चावल के आटे को परत में निकाल कर अच्छी तरह गूंद लें.

Medium Brush Stroke

स्टेप 9

अब मोदक का एक साँचा लें और उसमें थोड़ा सा घी लगाएं। अब आटे में से नींबू के आकार का आटा निकाल कर मोदक के सांचे में भरकर ऊँगली से बीच में जगह बना लीजिये.

Medium Brush Stroke

स्टेप 10

अब इसमें फिलिंग भरकर ऊपर से थोड़ा सा आटा लगाकर बंद कर दें. अब मोदक के सांचे को खोलिये और मोदक को एक प्लेट में रख लीजिये.

Medium Brush Stroke

स्टेप 11

इसी तरह सारे मोदक तैयार कर लीजिये. जब सारे मोदक बन जाएं तो इन्हें स्टीमर में डालकर 12 से 14 मिनिट तक स्टीम कर लें.

Medium Brush Stroke

स्टेप 12

लीजिए गणेश चतुर्थी स्पेशल मोदक रेसिपी तैयार है.

Medium Brush Stroke

स्टेप 13