जाने घर पर मटर नमकीन बनाने की आसान रेसिपी

आज हम आपके लिए घर पर हरी मटर नमकीन की रेसिपी लेकर आए है ।

हरी मटर नमकीन खाने में बहुत ही टेस्टी होता है जो आसानी से और बहुत ही कम समय में बन जाता है ।

तो आइए जानते है कैसे बनाते है हरी मटर का नमकीन ।

सूखे हरे मटर - 250 ग्राम लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच आमचूर पाउडर - 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला - 1 छोटा चम्मच नमक

सामग्री

मटर नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले मटर को अच्छे से धोकर रातभर भिगोकर रख दें ।

स्टेप 1

अगली सुबह मटर को छान लें फिर मटर को कुकर में 1 सिटी आने तक उबाल लें ।

स्टेप 2

मटर को उबालने के बाद एक कपड़े पर फरलाकर सूखने के लिए रख दें ।

स्टेप 3

जब मटर में से पानी सुख जाए तब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म होने के लिए गैस पर रखे ।

स्टेप 4

जैसे ही तेल मीडियम गर्म हो जाए तब तेल में मटर डाल दें ।

स्टेप 5

जब मटर फ्राई होने लगे तब गैस की आंच को धीमा कर दें और धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें ।

स्टेप 6

जब मटर हल्के सुनहरे हो जाए तब इन्हें कढ़ाई से निकाल लें ।

स्टेप 7

अब फ्राई किए हुए हरी मटर में लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें ।

स्टेप 8

अब इसे अच्छी तरह से मिला लें । लीजिए तैयार है बनकर मटर नमकीन ।

स्टेप 9

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी