मसाला वड़ा रेसिपी | Masala Vada | How to Make Masala Vada

By: Sachin Sharma

Wed, 07-Sep-2022

आज हम आपके लिए Masala Vada रेसिपी लेकर आये है | Crispy Masala Vada चना दाल से बनाये जाते है |

Masala Vada खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी होते है | ये चाय-टाइम के लिए एक बहुत ही अच्छा स्नैक है |

आप भी मसाला वड़ा रेसिपी को एक बार जरुर ट्राई करें | आप यकीन मानिये आपको Masala Vada की ये रेसिपी बहुत अच्छी लगेगी |

चना दाल - 1 कप सौंफ - 1 छोटा चम्मच दालचीनी - 1 छोटा चम्मच सुखी लाल मिर्च - 2 से 3 नमक - स्वादानुसार प्याज - 1 (बारीक़ कटा) लहसुन - 2 से 3 कलियाँ (बारीक़ कटी)

सामग्री

White Scribbled Underline

अदरक - 1 टुकड़ा (बारीक़ कटा) हरी मिर्च - 2 (बारीक़ कटी) करी पत्ता - 6 से 7 (बारीक़ कटे) हरा धनिया - थोड़ा सा (बारीक़ कटा) तेल - तलने के लिए

सामग्री

White Scribbled Underline

मसाला वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को 2 से 3 बार अच्छे से धो लीजिये फिर दाल को 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिये |

स्टेप 1

White Scribbled Underline

अब मिक्सर का एक जार लीजिये उसमें भिगोई हुई चना दाल, सौंफ, दालचीनी, सुखी लाल मिर्च और नमक डालकर अच्छे से पीस लीजिये |

स्टेप 2

White Scribbled Underline

दाल को पिसने के लिए पानी का कम से कम प्रयोग करें | पीसी हुई दाल को एक बाउल में निकाल लीजिये | 

स्टेप 3

White Scribbled Underline

फिर इसमें 2 चम्मच अलग रखी हुई चना दाल, प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ता और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये |

स्टेप 4

White Scribbled Underline

मसाला वड़ा का मिश्रण तैयार है | अब मिश्रण में से थोडा सा मिश्रण हाथ में लीजिये उसे गोलकर हल्का सा दबाकर चपता करके तैयार वडे को प्लेट में रख दीजिये |

स्टेप 5

White Scribbled Underline

इसी तरह पुरे मिश्रण के वड़ा बनाकर प्लेट में रख दीजिये | अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखे दीजिये |

स्टेप 6

White Scribbled Underline

जब तेल गर्म हो जाये तब एक एक करके 3 से 4 वड़ा गर्म तेल में डाल दीजिये और इसे मीडियम लों आंच पर दोनों तरह अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये |

स्टेप 7

White Scribbled Underline

जब वड़ा अच्छे से गोल्डन ब्राउन हो जाये तब इसे एक प्लेट में निकाल लीजिये | इसी तरह सभी तैयार वड़ा को तल लीजिये |

स्टेप 8

White Scribbled Underline

लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट और क्रिस्पी मसाला वड़ा |

स्टेप 9 

White Scribbled Underline