लौकी की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और लाजबाब होती है | लौकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है क्यूंकि इसमें बहुत सारे विटामिन होते है |

लौकी से आप कई तरह की डिश बना सकते है लेकिन आज मैं आपके लिए लौकी की सुखी सब्जी की रेसिपी लेकर आया हूँ |

लौकी की सब्जी को बनाना काफी आसान है तो आइये फिर बिना देर किए लौकी की सब्जी बनाना शुरू करते है |

लौकी - आधा किलोग्राम, प्याज - 2 ( कटे ), टमाटर - 2 कटे, हरी मिर्च - 1, लहसुन - 4 से 5 कलियाँ, जीरा - आधा चम्मच, हल्दी - आधा चम्मच, धनिया पाउडर - 1 चम्मच, तेल 2 बड़े चम्मच, नमक, हरा धनिया

आवश्यक सामग्री

लौकी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले लौकी के छिलके छिल ले फिर लौकी को अचोते छोटे टुकड़ो में काटकर अच्छे से धो ले |

विधि

अब हरी मिर्च, लहसुन की कलियाँ, प्याज और टमाटर को भी बारीक़ काट ले |

विधि

आज हम लौकी की सब्जी कुकर में बनायेंगे तो कुकर में तेल डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रखे |

विधि

जब तेल गर्म हो जाए तब गर्म तेल में जीरा डाल दे | जैसे ही जीरा चटकने लगे तब इसमें कटी लहसुन और प्याज डाल दे |

विधि

प्याज को कड़छी से चलाते हुए सुनहरी होने तक भुन ले | जब प्याज अच्छे से भुन जाएं तब इसमें कटी टमाटर डाल दे टमाटर को 3 से 4 मिनट तक चलाते हुए भुन ले |

विधि

अब इसमें हल्दी, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिलाते हुए पकाएं | 1 मिनट के बाद अब इसमें कटी लौकी डाल दे और अच्छे से मिला ले |

विधि

अब कुकर का ढक्कन बंद कर दे और मीडियम आंच पर इसे 3 सिटी आने तक पकाएं |

विधि

3 सिटी आ जाने के बाद गैस को बंद कर दे | लगभग 2 मिनट के बाद कुकर का ढक्कन खोलकर सब्जी को कड़छी से हल्का सा मैश कर ले |

विधि

अब सब्जी में कटा हरा धनिया डाल दे और अच्छे से मिक्स कर ले तैयार है बनाकर स्वादिष्ट लौकी की सब्जी |

विधि

अब सब्जी को एक सर्विंग बाउल में डालकर गर्मागर्म सब्जी को रोटी, पूरी or परांठा के साथ सर्व करें |

विधि