ऐसे बनाएं घर पर टेस्टी और हेल्दी कीवी का जूस

आज हम आपको घर पर कीवी का जूस बनाना सिखायेंगे | कीवी का जूस बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है |

कीवी फल खाना या किसी फल का जूस पीना हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, क्यूंकि पीवी फल में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है |

कीवी का जूस घर पर बनाना बहुत ही आसान है तो आइये फिर जानते है कीवी का जूस बनाने की परफेक्ट रेसिपी |

कीवी फल - 4 चीनी - 4 चम्मच काला नमक - 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच नमक - स्वादानुसार पानी - 1 कप बर्फ के टुकड़े

सामग्री

कीवी फल का हेल्दी जूस बनाने के लिए सबसे पहले कीवी फल को अच्छे से धो लीजिये | फिर कीवी के छिलके हटाकर कीवी को छोटे छोटे टुकडो में काट लीजिये |

स्टेप- 1

अब मिक्सी का एक जार लीजिये उसमें काटे हुए कीवी के टुकड़े डाल दीजिये |

स्टेप- 2

फिर इसमें नमक, काला नमक, चीनी, भुना जीरा पाउडर, कुछ बर्फ के टुकड़े और पानी डालकर अच्छे से पीसकर जूस बना लीजिये |

स्टेप- 3

जूस बनाने के बाद एक गिलास लेकर उसमें 3 से 4 टुकड़े बर्फ के डाल दीजिये | फिर गिलास में जूस को डाल दीजिये |

स्टेप- 4

लीजिये बनकर तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी कीवी जूस |

स्टेप- 5

अब जूस के गिलास के ऊपर एक कटा हुआ कीवी का टुकड़ा लगाकर जूस को सर्व कीजिये |

स्टेप- 6

घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में पनीर बटर मसाला