जानिए, 5 मिनट में अंडे के आमलेट बनाने की रेसिपी

आमलेट खाने में स्वादिष्ट होता है इसे आप बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार कर सकते है |

अगर आपको कुछ काम है और आपके पास खाना बनाने का समय नही है तो  आप 5 मिनट में अंडे से आमलेट बना सकते है

तो आइये फिर जानते है 5 मिनट में अंडे से आमलेट बनाने की विधि

आमलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 2 अंडे फोड़कर डाले फिर इसमें कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलते हुए फेंट ले

अब एक नॉन स्टिक तवे में तेल डालकर गर्म करे जब तेल गर्म हो जाये तब अंडे के फेंटे हुए मिश्रण को तवे पर डालकर चम्मच से फैला दे

अब आमलेट को मीडियम लो आंच पर 2 मिनट तक पकने दे | 2 मिनट के बाद एक तरफ से पक जाने पर पलटे से आमलेट को दूसरी तरफ पलट दे

अब दूसरी तरफ से भी आमलेट को मीडियम आंच पर 2 मिनट तक पकाए |

तय समय के बाद गैस को बंद कर दे और आमलेट को प्लेट में निकाल ले

लीजिये बनकर तैयार है बहुत ही कप समय में स्वादिष्ट आमलेट | आमलेट को खाने के साथ सर्व करे |

इसी तरह स्वादिष्ट पकवानों की रेसिपी को जानने के लिए विजेट करे 

swadishtrecipes.in