गाजर का जूस बहुत ही पौष्टिक और सेहतमंद होता है। आज हम आपको घर पर गाजर का जूस बनाने की विधि बता रहे हैं।

Gajar ka Juice घर पर बनाना बहुत ही आसान है। तो आइए फिर से जानते हैं गाजर का जूस बनाने की विधि। आप इस तरह से गाजर का जूस भी बना सकते हैं.

गाजर 500 ग्राम, 1 नींबू का रस, पुदीना 2 चम्मच, काला नमक - 1 चम्मच, नमक - 1 चम्मच

आवश्यक सामग्री

गाजर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छीलकर अच्छे से धो लें। फिर गाजर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

बनाने का विधि

अब गाजर के टुकड़ों को मिक्सर जार में डालिये, 1 कप पानी डाल कर गाजर को बारीक पीस लीजिये.

बनाने का विधि

गाजर को अच्छे से पीसने के बाद अब गाजर के रस के मिश्रण को एक छलनी में डालिये और गाजर के रस को एक साफ बर्तन में निकाल लीजिये.

बनाने का विधि

अब गाजर के रस में पीसी पुदीने के पत्ते, नींबू का रस, काला नमक और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

बनाने का विधि

स्वादिष्ट और सेहतमंद गाजर का जूस तैयार है. तो आपने देखा कि घर पर गाजर का जूस बनाना कितना आसान है।

बनाने का विधि