जाने गाजर का हलवा बनाने की सबसे आसान रेसिपी

दोस्तों गाजर का हलवा खाना किसे पसंद नहीं होता है इसे देखते ही मुंह में पानी आने लगता है ।

सर्दियों के मौसम में गाजर के हलवे को खूब पसंद किया जाता है । इसे बनाने में थोड़ा सा समय ज्यादा लगता है | 

लेकिन आज हम आपको झटपट गाजर का हलवा बनाने की रेसिपी बताएंगे ।

तो चलिए फिर देर किस बात की जानते है झटपट गाजर का हलवा बनाने की रेसिपी ।

गाजर - 1 किलो घी - 4 बड़े चम्मच दूध - 1 लीटर खोया - 250 ग्राम चीनी - 1 कप बादाम - 2 चम्मच काजू - 2 चम्मच इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच

सामग्री

गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें ।

स्टेप 1

अब कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें और गरम घी में काजू बादाम को फ्राई करके एक प्लेट में निकालकर एक तरफ रख दें ।

स्टेप 2

अब उसी कढ़ाई में कद्दूकस की हुई गाजर डालकर गाजर को अच्छे से चलाते हुए भूनें ।

स्टेप 3

जब गाजर अच्छे से भूल जाए तब इसमें डाल दे उसे दूध में पकाएं ।

स्टेप 4

जब गाजर दूध में अच्छे से पक जाए और दूध सूख जाए तब इसमें चीनी इलायची पाउडर और फ्राई की हुए काजू बादाम डालकर इसे थोड़ी देर पकाएं ।

स्टेप 5

जब हलवा अच्छे से पक जाए तब गैस को बंद कर दें ।

स्टेप 6

लीजिए तैयार है बनकर स्वादिष्ट और लाजवाब गाजर का हलवा ।

स्टेप 7

अब हलवे को कटोरी में निकालकर सर्व करें ।

स्टेप 8

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी