धनिया या धनिया पाउडर ये कुछ ऐसे मसालों में आते हैं, जिनका इस्तेमाल किचन में रोजाना खाना बनाने में किया जाता है।

साबुत धनिये को हल्का सा भून कर पीस कर धनिया पाउडर बनाया जाता है.

आज हम आपको घर पर धनिया पाउडर बनाने का आसान तरीका बताएंगे। धनिया पाउडर को अंग्रेजी में Coriander Powder कहा जाता है। तो चलिए फिर से धनिया पाउडर बना लेते हैं.

साबुत धनिया - 250 ग्राम , छलनी - पाउडर छानने के लिए

आवश्यक सामग्री

धनिया पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले एक प्लेट में साबुत धनिये के बीज डाल कर साफ कर लीजिये जैसे की मिट्टी या पथर हो तो उन्हें निकाल दीजिये |

बनाने का तरीका 

अब धनिये के दानों को कढ़ाई में डाल कर गैस पर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये.

बनाने का तरीका 

जब यह भुन जाए तो गैस बंद कर दें और धनिया को एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें.

बनाने का तरीका 

अब धनिये के दानों को मिक्सर जार में डालकर अच्छी तरह पीस लें.

बनाने का तरीका 

जब धनियां पाउडर पिस जाएं तो इसे छलनी की सहायता से छान लें।

बनाने का तरीका 

लीजिए धनिया पाउडर बनकर तैयार है, अब इसे किसी एयर टाइट कन्टेनर में भरकर इस्तेमाल कर लीजिए और खाने को स्वादिष्ट और सुगंधित बनाइए |

बनाने का तरीका