इडली, डोसा, मेदू वड़ा के साथ अगर नारियल की चटनी न हो तो स्वाद अधुरा सा लगता है |

Coconut Chutney

आज हम आपको नारियल की चटनी बनाने की रेसिपी बतायेंगे | नारियल की चटनी को कई तरीको से बनाया जाता है पर हम आपको साधारण तरीका बतायेंगे

Coconut Chutney

कच्चा नारियल - एक छोटा ( छोटे छोटे टुकड़ों में ), हरा धानिया - आधा कप, हरी मिर्च - 2, दही - 3 से 4 बड़े चम्मच और नमक स्वादानुसार

सामग्री

हरा धनिया को धो ले और मोटा मोटा काट फिर हरी मिर्च के पीछे की डंडिया तोड़ कर मिर्च को भी धो ले

Step 1

अब मिक्सर के एक जार में नारियल के टुकड़े, हरा धनिया,हरी मिर्च दही और नमक डालकर सारी सामग्री को अच्छे से बारीक़ पीस ले

Step 2

अच्छे से पिसने के बाद चटनी को एक कटोरी में निकाल ले बन चुकी है चटपटी नारियल की स्वादिष्ट चटनी

Step 3

चटनी को आप इडली, डोसा, मेदू वड़ा या फिर खान के साथ सर्व करे

इसी तरह स्वादिष्ट व्यंजन की रेसिपी के लिए विजेट करे

Click Here