जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में लोग पिज्जा, बर्गर और पास्ता ज्यादा खाना पसंद करते हैं और ज्यादातर लोग इसे ही खाते हैं.

आज हम आपको घर पर चिकन पिज्जा बनाने की विधि बताएंगे | चिकन पिज्जा घर पर बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है,

तो चलिए बिना देर किए घर पर ही चिकन पिज्जा बनाना शुरू करते हैं।

पिज्जा बेस बनाने के लिए मैदा - 200 ग्राम, दही - 5 चम्मच, बेकिंग सोडा - 1/2 चम्मच, बेकिंग सोडा - 1/2 चम्मच, चीनी - 1 चम्मच, नमक स्वादानुसार

आवश्यक सामग्री 

पिज़्ज़ा टॉपिंग्स के लिए  प्याज - 1, टमाटर - 1, हरी मिर्च - 2, शिमला मिर्च - 1, गाजर - 1, चिकन पीस - 100 ग्राम, पिज़्ज़ा सॉस - 3 चम्मच, मोजरेला चीज - 100 ग्राम, चिली फ्लेक्स - 1/2 चम्मच, नमक - स्वादानुसार

आवश्यक सामग्री 

चिकन पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें, उसमें मैदा, दही, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, चीनी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

बनाने की विधि

फिर इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटे की तरह अच्छी तरह गूंद लें और आटे को 25 मिनिट के लिए ढक कर रख दें.

बनाने की विधि

तय समय के बाद आप देखेंगे कि पिज्जा का बेस फुल और डबल हो जाएगा। अब आटे का एक बड़ा सा पेड़ा बनाकर पिज्जा के आकार में बेल लें.

बनाने की विधि

अब एक बेकिंग प्लेट पर तेल लगाकर प्लेट को ग्रीस कर लें। फिर इसके ऊपर थोड़ा सूखा आटा छिड़कें।

बनाने की विधि

अब बेले हुए पिज्जा के बेस को बेकिंग प्लेट पर रख दें.

बनाने की विधि

अब एक स्लेटेड चम्मच की सहायता से बेली हुई पिज़्ज़ा बेस में एक छेद कर दीजिये. ऐसा करने से पिज्जा ज्यादा नहीं फूलेगा.

बनाने की विधि

अब इसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस डालें और किनारों तक अच्छी तरह फैला दें।

बनाने की विधि

अब इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज डालें और कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी शिमला मिर्च, हरी मिर्च और गाजर डालें।

बनाने की विधि

अब इसके ऊपर चिकन के टुकड़े डालिये, मक्खन लगाइये और साथ में चिली फ्लेक्स भी छिड़क दीजिये.

बनाने की विधि

अब बेकिंग प्लेट को ओवन में रख कर 180 डिग्री पर 35 मिनट तक पकाएं.

बनाने की विधि

35 मिनिट बाद आप देखेंगे कि हमारा चिकन पिज्जा बनकर तैयार है, अब पिज्जा को ओवन से निकाल कर 2 मिनिट के लिए रख दीजिए.

बनाने की विधि

लीजिए यह स्वादिष्ट चिकन पिज्जा घर पर तैयार है. अब पिज्जा को काट कर सॉस के साथ सर्व करें और खुद खाएं.

बनाने की विधि