हेल्दी भी स्वादिष्ट भी, ऐसी बनती है काबुली चने की चाट

Swadishtrecipes.in

अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो आज हम आपके लिए काबुली चना चाट की रेसिपी लेकर आये है

काबुली चना चाट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट व् मजेदार होती है और इसे बनाना बहुत आसान है | काबुली चना चाट की आप कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है 

आइये फिर जानते है काबुली चना चाट बनाने की विधि | आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके चटपटी चाट बना सकते है |

Medium Brush Stroke

सामग्री

काबुली चना - 1 कटोरी ( रातभर पानी में भीगे हुए ) प्याज - 1 कटा हुआ टमाटर - 1 कटा हुआ हरी मिर्च - 2 कटी हुई चाट मसाला - 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटा चम्मच 2 नींबू का रस काला नमक - आधा छोटा चम्मच नमक - स्वदानुद्सार  हरा धनिया - 3 चम्मच कटा हुआ

Medium Brush Stroke

Step 1

चना चाट बनाने के लिए सबसे पहले कलुली चना को कुकर में डालकर साथ में 2 कप पानी के डालकर 3 सिटी आने तक उबाले |

Medium Brush Stroke

Step 2

3 आ जाने के बाद गैस बंद कर दे कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद चना को पानी से अलग करके एक बड़े कटोरे में डाले |

Medium Brush Stroke

Step 3

अब उबले हुए काबुली चना में कटा हुआ प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर ले |

Medium Brush Stroke

Step 4

अव इसमें चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक, नमक , नींबू का रस और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले | चटपटी चना चाट को सर्व करे |

नई नई व् मजेदार व्यंजनों की रेसिपी के लिए विजेट करे 

Swadishtrecipes.in