बूंदी रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और लाजबाब होता है। जिसे भारत के राज्यों में खूब पसंद किया जाता है |

रायता के शौकीन लोग बूंदी का रायता बड़े चाव से खाते हैं।

बूंदी रायता को आप चंद मिनटों में बनाकर परोस सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं बूंदी रायता बनाना।

दही - 2 कटोरी, बूंदी - 1 कटोरी, भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच, नमक - स्वादानुसार, पुदीना और हरा धनिया

आवश्यक सामग्री 

बूंदी रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही को एक प्याले में डाल कर अच्छी तरह से फेंट लें.

बनाने की विधि

जब दही अच्छे से फेंट कर तैयार हो जाए तो इसमें बूंदी, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दें.

बनाने की विधि

अब इसमें बारीक कटा हुआ पुदीना और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें.

बनाने की विधि

लीजिये, बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार बूंदी रायता बनकर तैयार है. इसे प्याले में निकालिये और खाने के साथ परोसिये.

बनाने की विधि

रायता बनाने के लिए खट्टी दही का प्रयोग ना करें.

सुझाब