अगर आपका कुछ चटपटा खाने का मन हो रहा है तो आप अमरुद की चाट को जरुर ट्राई करे

swadishtrecipes.in

आज हम आपको चटपटी अमरूद की चाट बनाने की सबसे आसान विधि बता रहे है

swadishtrecipes.in

अमरूद की चाट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट मजेदार व् चटपटी होती है और इसे बनाना बहुत आसान है तो आइये जानते है अमरूद की चाट बनाने का तरीका

swadishtrecipes.in

4 से 5, अमरूद, चाट मासला - 1छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर - आधा छोटी चम्मच, काला नमक - स्वादानुसार या 1 छोटी चम्मच और एक नींबू का रस

अमरुद की चाट बनाने के लिए सबसे पहले अमरुद को अच्छे से धोकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट ले

अब काटे हुए अमरुद के टुकड़ो काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला ले

तैयार है बनकर कूछ ही मिनटों में अमरुद की चाट | अब इसे एक प्लेट में निकालकर चटपटी मजेदार अमरुद की चाट को परोसे

इसी तरह मजेदार और स्वादिष्ट व्यंजनों की रेसिपी जानने के लिए जाये

swadishtrecipes.in